सीजी – इन किसानों से PM Kisan सम्मान निधि की रिकवरी हुई शुरू, 21 लाख 62 हजार रुपए जमा करने के नोटिस #INA

PM Kisan yojna: पीएम किसान निधि के लाभार्थियों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि कृषि विभाग ने ऐसे किसानों से रिकवरी शुरू कर दी है. जो वास्तव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए पात्र नहीं है.अकेले बागपत जनपद से 267 किसानों से कुल 21 लाख 62 हजार रुपए की रिकवरी  की गई है. इसके अलावा भी जिले के अन्य अपात्र किसानों को नोटिस भेजा गया है. इसलिए यदि आप भी योजना में घालमेल कर पैसा पा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. अगला नंबर आपका हो सकता है. फर्जी किसानों की फाइल बनकर तैयार हो गई है. साथ ही जिलाधिकारियों को डाटा सौंपा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Pension Update: 1 सितंबर से बंद हो जाएगी आपकी पेंशन!, सरकार ने जारी किया नया अपडेट

जिलों को सौंपी जा रही अपात्रों की सूची

आपको बता दें कि अकेले बागपत जिले में 6000 किसान अपात्र पाए गए हैं. इनमें अधिवक्ता, पुलिस कर्मी, डॉक्टर सहित अन्य अपात्र किसान शामिल हैं. कृषि विभाग ने सभी अपात्र किसानों को नोटिस जारी किया है. साथ ही पैसा जमा न करने पर रिकवरी के नोटिस दिये गए हैं. यही नहीं पूरे प्रदेश में अपात्र किसानों के घर नोटिस भेजने की तैयारी विभाग कर रहा है. ऐसे सभी किसानों से रिकवरी करने के निर्देश हैं. जो फर्जी किसान बनकर योजना की बंदरबांट कर रहे हैं. इससे पहले ही सरकार ऐसे किसानों से स्वयं लाभार्थियों की सूची से नाम हटवाने के लिए कह दिया गया है.. 

देशभर में करोड़ों किसान हैं अपात्र
 

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि में इन दिनों फर्जीवाड़ा पनपने लगा है. कई लोग अपात्र होते हुए भी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. साथ ही योजना का लाभ पा भी रहे हैं. हालांकि सराकर ईकेवाईसी व भूसत्यापन के जरिये काफी लोगों को योजना से बाहर कर दिया है. लेकिन अभी भी देश में करो़ड़ों की संख्या में किसान हैं जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ धड़ल्ले से उठा रहे हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button