देश – Bhai Dooj Wishes 2024: भाई-बहन इन यूनिक संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं, बढ़ जाएगी त्योहार की खुशी #INA
Happy Bhai Dooj Wishes 2024: भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतिक भैया दूज का त्योहार 3 नवंबर को रविवार के दिन मनाया जाएगा. यह पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाईयों को न्योता देती हैं. इस खास पर्व पर बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है और उसके लंबी उम्र की कामना करती है. भाई, बहनों को सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद देने के साथ उनके लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना कर उपहार देते हैं. हालांकि, जो भाई-बहन इस मौके पर किसी वजह से एक-दूसरे से नहीं मिल पाते. वह एक दूसरे को बधाई संदेश जरूर भेजते है. आप भी इस खास दिन को और स्पेशल बनाने के लिए अपनों को संदेश जरूर भेजें.
हर साल की तरह इस भाई दूज पर भी है दिल से तमन्ना
आपके जीवन की किताब का हर पन्ना हो खुशियों भरा
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार,
भाई दूज हार्दिक बधाई !
कभी कोई जीवन में अंधेरी रात न आए
तेरी जिंदगी का हर दिन उम्मीदों से भरा रहे
हैप्पी भाई दूज 2024!
बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट,
कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट.
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं.
ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई,
मेरी मां का दुलारा है भाई,
न देना उसे कोई कष्ट,
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन.
भाई दूज की बधाई !
बहनें होती हैं प्यारी,
बातें करती हैं न्यारी-न्यारी
खुशियां देती हैं बहुत सारी
भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनिया से,
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे.
Happy Bhai Dooj 2024
भाई दूज का दिन बहुत है खास,
मन में आस्था और सच्चा है विश्वास,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !
दुनिया हो तेरी मुट्ठी में,
हर तमन्ना हो तेरी पूरी,
तेरी परेशानी हम तक रहें,
तुझे मिले खुशियां सारी,
भाई दूज हार्दिक बधाई !
भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास,
यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास.
Happy Bhai Dooj 2024
प्रेम की डोर से बहना बंधती,
भाई के घर की रौनक है बनती,
भैया दूज पर सजाकर थाली,
माथे पर रक्षा का तिलक है बनती.
भैया दूज की बधाई और शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें : Festival Special Recipe: भाई दूज पर घर पर बनाएं खोया काजू बेसन के लड्डू, यहां से नोट करें आसान रेसिपी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.