देश – 20 साल बाद सिनेमाघरों में फिर दस्तक देगी 'वीर जारा', भारत समेत इन देशों में पहली बार होगी स्क्रीनिंग #INA

Veer Zara Films Re Release : बॉलीवुड की रोमांटिक हिट फिल्म ‘वीर जारा’ एक बार फिर से पूरे दुनिया में रिलीज हो रही है. ‘वीर जारा’ फिल्म के मुख्य किरदार अभिनेता शाहरुख़ खान, एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी है. लोकप्रिय फिल्मों में से एक ‘वीर जारा ‘फिल्म आज यानी 7 नवंबर 2024 को दुनियाभर में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. वहीं, इस फिल्म का प्रीमियर पहली बार सऊदी अरब, ओमान और कतर में किया जाएगा.

बता दें, शाहरुख़ खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘वीर जारा’ की 20वीं सालगिरह पर इसकी पहली बार सऊदी अरब, ओमान, कतर जैसे कई देशों में स्क्रीनिंग होगी. शाहरुख, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की ‘वीर जारा’ भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है. रिलीज के समय, यह फिल्म कलाकारों और फिल्म के मामले में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

फिल्म की कहानी

20 साल पुरानी यह फिल्म भारतीय वायु सेना अधिकारी वीर प्रताप सिंह और प्रसिद्ध पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ ज़ारा हयात खान के बीच एक सीमा पार की प्रेम कहानी है. फिल्म ‘वीर-ज़ारा’ उस साल भारत और दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी.

इन देशों में हो रही रिलीज

इन देशों में दोबारा रिलीज हो रही है ‘वीर जारा’की फिल्म अमेरिका, कनाडा, यूएई, सऊदी अरब, ओमान, कतर, बहरीन, कुवैत, यूके, आयरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, सिंगापुर, मलेशिया जैसे कई देश शामिल हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button