देश – IPL 2025: इन विदेशी ऑलराउंडर पर रहेगी सबकी नजर, नीलामी में लगेगी भारी-भरकम बोली #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने वाला है. आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी में विदेशी ऑलराउंडरों की मांग बढ़ सकती है. पिछले सीजन में अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद कई बड़े नामों को रिटेन नहीं किया गया है. नीलामी में इसी वजह से कंप्टीशन बढ़ने वाला है. आइये जानते हैं उन पांच प्रमुख विदेशी ऑलराउंडरों के बारे में, जिन पर पैसों की बारिश हो रही है. 

मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलियाई मीडियम पेसर और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस इस बार नीलामी में सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक होंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए स्टोइनिस का प्रदर्शन शानदार था. उन्हें पिछले सीजन में 10 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. अभी वे रिलीज है, इसलिए उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी उनके लिए अच्छी खासी बोली लगा सकती है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- IPL 2025: पंत, अय्यर, किशन की बेस प्राइज है इतनी, सबसे अधिक बजट पंजाब के पास; देखें पूरी सूची

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए औसत प्रदर्शन के कारण ग्लेन मैक्सवेलको रिटेन नहीं किया गया. हालांकि, अपनी स्पिन गेंदबाजी, विस्फोटक बल्लेबाजी और उत्कृष्ट फील्डिंग क्षमताओं के चलते वे बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं. पिछली बार उन्हें 11 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. इस बार भी उन्हें कड़ा कंप्टीशन देखने को मिल सकता है. 

सैम कुरेन (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन नीमाली के लिए बड़ा नाम होंगे. IPL में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18.50 करोड़ में खरीदा था. पंजाब ने इस बार केवल दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है, इसलिए उम्मीद है कि कुरेन पर नीलामी में बड़ी बोली लगाई जाएगी. उनकी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी उन्हें अत्यधिक मांग वाला खिलाड़ी बनाती है.  

टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया)

पावर हिटर और पार्ट-टाइम गेंदबाज टिम डेविड का नाम भी नीलामी में चर्चा का विषय रहेगा. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. पावर हिटिंग और बेहतरीन फिल्डिंग क्षमता के चलते अन्य फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक हो सकती हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- IPL 2025: राहुल-अय्यर नहीं बल्कि यह खिलाड़ी बिकेगा सबसे महंगा, तोड़ देगा आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड

कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पिछले दो सीजन से चर्चा में हैं. मुंबई इंडियंस ने पहले उन पर 15 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई थी. कैमरून की ताकतवर गेंदबाजी और बल्लेबाजी के कारण इस बार फिर से उनकी नीलामी के लिए भारी-भरकम बोली लगेगी. 

 

 

 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button