देश – आतंकी संगठनों पर इस्राइल का ताबड़तोड़ हमला, गाजा और लेबनान में मारे गए 23 लोग #INA

इस्राइल ने एक बार फिर गाजा और लेबनान में हमला कर दिया है. हमले में 23 लोगों की मौत हो गई है. शनिवार को गाजा में तीन अलग-अलग स्थानों पर इस्राइल के हमले हुए. हमले में कम से कम 16 लोगों की जान चली गई. फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मृतकों की जानकारी दी है. इसके अलावा, इस्राइल ने कई सप्ताह बाद उत्तरी गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने की घोषणा की.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- छात्र के गुप्तांगों पर लाल मिर्च का पाउडर लगाता था मदरसा टीचर, पुलिस ने फिल्मी तरीके से आरोपी को पकड़ा

इस्राइल ने कहा कि गाजा में हमास तो लेबनान में हिजबुल्ला आंतकी संगठनों के खिलाफ इस्राइल के हमले जारी रहेंगे. इस्राइली सेना ने कहा कि उन्होेंने लेबनान के बेरूत के दक्षिणी शहरों में रात भर आतंकी केंद्रों और चरमपंथियों के बुनियादी ढांचे पर ताबड़तोड़ हमले किए. 

स्कूल और शरणार्थी कैंप में हुआ हमला

फलस्तीन के स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि इस्राइल का एक हमला गाजा के पूर्वी तुफा इलाके के शरणार्थी स्थल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक स्कूल पर हुआ. हमले में करीब छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो स्थानीय पत्रकार, एक गर्भवती महिला और एक बच्चा शामिल है. नासेर अस्पताल ने बताया कि खान यूनिस में भी विस्थापितों के एक तंबू पर हमला किया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. फलस्तीनी अधिकारियों की मानें तो मध्य गाजा के मुख्य अस्पताल के परिसर में लगे तंबुओं पर भी इस्राइल ने हमला किया.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के साथ टाइम स्पेंड करना है तो ऐसे बुक करें होटल, पुलिस मम्मी का नंबर मांगे तो यह करें

लेबनान में भी इस्राइल ने किया हमला

इस्राइल ने लेबनान के दक्षिणी बंदरगाह शहर टायरे पर हमला किया. हमला हवाई था. हमले में सात लोगों की जान चली गई. इनमें तीन मूक-बधिर शामिल हैं. इस्राइल की वायुसेना ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के विभिन्न हिस्सों पर हवाई हमला किया. कुछ घंटे पहले बेरूत के दक्षिणी शहरों पर लड़ाकू विमान ने हमला किया था. हमले में कई सारे इमारतें बर्बाद हो गईं थीं.  

उत्तरी इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे

इधर, हिजबुल्लाह ने बताया कि कि उन्होंने इजराइल के उत्तरी शहर में दर्जनों रॉकेट दागे. उन्होंने दक्षिणी लेबनान के ऊपर एक ड्रोन भी मार गिराया है. इस्राइली सेना ने हमले के बारे में तत्काल कोई पुष्टि नहीं की है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए नहीं मिल रहे मजदूर, निर्माण समिति के अध्यक्ष बोले- काम पूरा होने में हो जाएगी देरी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button