देश – शेख हसीना की पार्टी आज ढाका में करेगी विरोध प्रदर्शन, यूनुस सरकार ने कही चौंकाने वाली बात #INA
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. जनता द्वारा चुनकर बनीं प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा दे चुकी है. उन्होंने बांग्लादेश भी छोड़ दिया है. उन्होंने पिछले तीन महीने से भारत में शरण ली हुई है. बांग्लादेश की सत्ता वर्तमान में मोहम्मद यूनुस के हाथों में है. यूनुस बांग्लादेशी की अंतरिम सरकार के प्रमुख है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- आतंकी संगठनों पर इस्राइल का ताबड़तोड़ हमला, गाजा और लेबनान में मारे गए 23 लोग
आवामी लीग को अंतरिम सरकार की चेतावनी
इन सबके बीच रविवार को राजधानी ढाका में आवामी लीग ने रैली प्रदर्शन का ऐलान किया है. आवामी लीग शेख हसीना की पार्टी है. हालांकि, अंतरिम सरकार ने विरोध प्रदर्शन के खिलाफ सख्त चेतावनी जारी की है. यूनुस सरकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने शनिवार को एक बयान में बताया कि आवामी लीग एक फासीवादी पार्टी है. बांग्लादेश में फासीवादी पार्टी को विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- छात्र के गुप्तांगों पर लाल मिर्च का पाउडर लगाता था मदरसा टीचर, पुलिस ने फिल्मी तरीके से आरोपी को पकड़ा
रैली-जुलूस निकाली को कड़ी कार्रवाई होगी
आलम ने बताया कि जो भी लोग ढाका सहित देश भर में कहीं भी रैली, सभाएं या फिर जुलूस निकालने की कोशिश करेंगे, उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों का सामना करना पड़ेगा. अंतरिम सरकार बांग्लादेश में किसी भी हिंसा या फिर कानून व्यवस्था की स्थिति को तोड़ने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं करने वाली है. बता दें, बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार नमे आवामी लीग की छात्र ईकाई- छात्र लीग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के साथ टाइम स्पेंड करना है तो ऐसे बुक करें होटल, पुलिस मम्मी का नंबर मांगे तो यह करें
आवामी लीग ने क्या बोला
आवामी लीग पार्टी ने विरोध प्रदर्शन के बारे में कहा कि हमारा विरोध देश के लोगों का अधिकार छीनने वालों के खिलाफ कट्टरपंथी ताकतों का उदय हुआ है, जिसके खिलाफ हमारा विरोध है. आम आदमी के जीवन को बधित करने की साजिश के खिलाफ हमारा प्रदर्शन है. आप सभी से हम आग्रह करते हैं कि आप लोग आवामी लीग के नेताओं से जुड़े. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता मौजूदा कुशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए नहीं मिल रहे मजदूर, निर्माण समिति के अध्यक्ष बोले- काम पूरा होने में हो जाएगी देरी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.