देश – इंचार्ज अध्यापक करता है अश्लील बातें-गंदी हरकत, शिक्षिकाएं पहुंची महिला आयोग #INA

गोंडा जिले के मनकापुर क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में कार्यरत दो महिला शिक्षिकाओं ने स्कूल के इंचार्ज अध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शिक्षिकाओं का कहना है कि इंचार्ज अध्यापक ने उन्हें अश्लील बातें की, गंदी हरकतें की और उन्हें बैड टच भी किया. इस मामले को लेकर दोनों महिला शिक्षिकाएं राज्य महिला आयोग पहुंची हैं और उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.  

महिला शिक्षिकाओं का गंभीर आरोप

दोनों शिक्षिकाएं रेनू वर्मा और प्रियंका गुप्ता ने महिला आयोग की सदस्य रितु शाही से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इंचार्ज शिक्षक अरविंद कुमार ने उन्हें धमकाया था कि अगर उन्होंने शिकायत की तो उन्हें बुरे परिणाम का सामना करना पड़ेगा. महिला आयोग की सदस्य रितु शाही ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. 

इंचार्ज पर अश्लील हरकतें का आरोप 

चौंकाने वाली बात यह है कि महिला आयोग की बैठक के दौरान एक पीड़ित शिक्षिका को फोन पर धमकी भी दी गई. इस पर महिला आयोग ने एसटीएफ लखनऊ को सूचित किया और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कदम उठाने की बात कही. साथ ही महिला आयोग ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पीड़ित शिक्षिकाओं को मदद का भरोसा दिलाया.  

बीएसए द्वारा की गई जांच  

गोंडा जिले के बीएसए ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को जांच शुरू की. बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी गीतांजलि और अंजनी सिंह ने संबंधित विद्यालय का दौरा किया और महिला शिक्षिकाओं से पूछताछ की. महिलाओं ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने उनके साथ अश्लील बातें की, गंदी हरकतें की और बेड टच किया. जिसपर अवाज उठाने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी.

आगे की कार्रवाई और शिक्षिकाओं की चिंता  

महिला शिक्षिकाओं ने कहा कि अगर आरोपों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो वे मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की पूरी जानकारी देंगी. वे चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जांच अधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट बीएसए को सौंपने का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.  

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button