देश – IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आने वाले सभी 1574 प्लेयर्स पर नहीं लगेगी बोली, ये होता है नियम #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में होने वाला है, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बार नीलामी में 1574 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया है. लेकिन, क्या आपको पता है कि नीलामी के दौरान सभी 1574 खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगेगी, बल्कि एक नियम है, जिससे शॉर्ट लिस्ट होने के बाद ही प्लेयर्स नीलाम होते हैं.

किन प्लेयर्स पर लगेगी बोली?

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 1,574 क्रिकेटरों ने ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है, जिसमें 1,165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस पूल में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और 30 एसोसिएट नेशन्स के खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन, नीलामी के दौरान इन सभी प्लेयर्स का नाम ऑक्शन हॉल में नहीं लिया जाता है. 

दरअसल, नियम ये है कि सभी 10 फ्रेंचाइजियां जिन खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट करती हैं, सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगाई जाती है. हालांकि, उनमें से भी कई प्लेयर्स अनसोल्ड होते हैं.

IPL 2025 में कैसे इस्तेमाल होगा RTM?

RTM आईपीएल टीमों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता, क्योंकि इससे वह अपने पुराने खिलाड़ी को वापस टीम में ला सकती हैं. देखिए, रिलीज होने के बाद प्लेयर्स IPL 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे, जहां कई टीमें उनपर बोली लगाएंगी. बोली लगने के बाद रिलीज करने वाली टीम से पूछा जाता है कि क्या वो इस खिलाड़ी के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती है.

अगर टीम अपने उस खिलाड़ी को वापस साथ जोड़ना चाहती है, तो वह RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है. ऐसे में पुरानी टीम आरटीएम का इस्तेमाल करती है तो उसे उस प्लेयर पर नीलामी में लगाई गई आखिरी बोली के जितने पैसे देने पड़ते हैं. वहीं अगर पुरानी टीम आरटीएम का उपयोग नहीं करती तो आखिरी बोली लगाने वाली टीम उस खिलाड़ी को खरीद लेती है.

204 स्लॉट्स हैं फिलहाल खाली

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 10 टीमों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. नतीजन, अब 204 स्लॉट्स खाली हैं, जिसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको बता दें, एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं, इसलिए मेगा ऑक्शन में अधिकतम 204 खिलाड़ियों की ब्रिकी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में करोड़ों में बिकेंगे ये 3 युवा खिलाड़ी, जिनके नाम भी नहीं जानते होंगे आप!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के साथ कौन करेगा ओपनिंग? मेगा ऑक्शन में RCB के निशाने पर होंगे 3 तूफानी ओपनर


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button