सीजी- CG: टीका लगाने और 'जय श्रीराम' बोलने पर शिक्षक ने दो बच्चों की कर दी पिटाई, ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खोटी – INA
कोरबा जिले के पाली पड़निया गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों को “जय श्रीराम” कहने या टीका लगाने पर एक शिक्षक द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। इस घटना में शिक्षक राजकुमार ओगरे ने दो छात्रों की बुरी तरह पिटाई भी की, जिससे गांव में भारी आक्रोश फैल गया है। ग्रामीण अब इस घटनाक्रम के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।
पिता और अन्य ग्रामीणों के अनुसार, शिक्षक की इस अमानवीय हरकतों से परेशान बच्चे ने अपने पालकों को पूरी जानकारी दी। इस पर आक्रोशित पालक स्कूल पहुंचे और शिक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक ने क्षमा मांगने की कोशिश की, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद पालकों ने सर्वमंगला चौकी पुलिस और शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि इस स्कूल में तीन गांवों के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं और अब इन तीनों गांवों के लोग एकजुट होकर इस मुद्दे का विरोध करने के लिए तैयार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी इसी स्कूल में शिक्षक के द्वारा इस तरह की हरकत की जा चुकी है बार-बार की जा रही हरकत से वह नाराज है और निश्चित ही इस पर कार्रवाई होना चाहिए
चौकी प्रभारी वैभव तिवारी के अनुसार, पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और संबंधित शिक्षा विभाग को पत्राचार किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले की जांच जारी है। इस मामले में शिक्षक राजकुमार ओगरे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि वह भविष्य में ऐसा कभी नहीं करेंगे और उन्होंने ग्रामीणों से माफी मांगी। हालांकि, ग्रामीण इस माफी को स्वीकार करने के मूड में नहीं हैं।