देश – Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह बना सकते हैं ये कीर्तिमान #INA

Jasprit Bumrah Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम की सबसे बड़ी उम्मीद हैं. बुमराह के प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि टीम इंडिया इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करेगी. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बुमराह के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है.

बुमराह के पास ये उपलब्धि हासिल करने का मौका

जसप्रीत बुमराह के पास ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है. बुमराह ने 40 टेस्ट मैचों 173 विकेट लिए है. अगर वे 27 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो उनके 200 टेस्ट विकेट हो जाएंगे. अगर वे उपलब्धि हासिल कर सके तो 200 टेस्ट विकेट लेने वाले 12 वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. 

ऐसा है ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड

बुमराह का ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड रहा है. इसलिए 5 टेस्ट में 27 विकेट का आंकड़ा उनके लिए मुश्किल नहीं लग रहा है. बुमराह ने 2018 से 2021 के बीच ऑस्ट्रेलिया में 7 टेस्ट मैच खेले हैं. 7 टेस्ट मैचों में उन्होंने 32 विकेट लिए हैं. 33 रन देकर 6 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. अगर वे इस प्रदर्शन को 22 नवंबर से शुरु हो रही है टेस्ट सीरीज में दोहरा पाते हैं तो भारत जीत भी सकता है और उन्हें 200 टेस्ट विकेट वाली उपलब्धि भी हासिल हो जाएगी. 

200 या ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज 

भारत की तरफ से अबतक 11 गेंदबाज 200 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके हैं. अनिल कुंबले ने 132  टेस्ट में 619, आर अश्विन ने 105 टेस्ट में 536, कपिल देव ने 131 टेस्ट में 434, हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट में 417, रवींद्र जडेजा ने 77 टेस्ट में 319, ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट में 311, जहीर खान ने 92 टेस्ट में 311, बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट में 266, बीएस चंद्रशेखर ने 58 मैच में 242, श्रीनाथ ने 67 टेस्ट में 236 और मोहम्मद शमी ने 64 टेस्ट में 229 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढे़ं-   Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, खत्म हो जाएगी ये परेशानी

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: रिटेन होकर कर लिया अपना बड़ा नुकसान, ऑक्शन में जाता तो मिलते कम से कम 12 करोड़

ये भी पढ़ें-  Mohammed Shami: इंजरी के बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में ढाया कहर


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button