देश – इजरायल ने खारिज किया लेबनान में युद्धविराम का प्रस्ताव, PM नेतन्याहू ने IDF को दिया पूरी ताकत से लड़ने का आदेश #INA
Israel attacks continue in Lebanon: लेबनान में इजरायल के हमले जारी हैं. बताया जा रहा है कि इजरायल ने लेबनान में युद्धविराम के अमेरिका और फ्रांस के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. इसके साथ ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंचामिन नेतन्याहू ने इजरायली सेना आईडीएफ को पूरी ताकत से लड़ाई जारी रखने के आदेश दिए हैं. नेतन्याहू ने कहा है कि, “गाजा में लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक युद्ध के सभी लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते.”
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में गाजा स्थित हमास की ओर से इजरायल पर किए गए मिसाइल हमलों के बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. इस बीच लेबनान स्थिर हिजबुल्लाह ने भी इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हिजबुल्लाह के हमलों के बाद इजरायल लेबनान पर लगातार रॉकेट और मिसाइलों से हमला कर रहा है.
भारत ने अपने नागरिकों से किया लेबनान छोड़ने का आग्रह
इस बीच भारत ने अपने नागिरकों से लेबनान से निकलने का आग्रह किया है. अमेरिका के अलावा कई और देशों ने भी अपने नागरिकों से जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने को कहा है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि बुधवार को लेबनान पर इजरायली हमलों में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई. जबकि 223 लोग घायल हुए हैं. वहीं इजरायली सेना ने कहा है कि उसने तेल अवीव पर दागी गई हिजबुल्लाह की मिसाइल को मार गिराया है. मध्य पूर्व में बढ़ रहे तनाव के चलते पूरी दुनिया की नजर इस इलाके पर जमी हुई हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.