देश – Dev Deepawali 2024 Live Updates: देव दीपावली के उत्सव में डूबा काशी, जगमगा उठे सभी घाट #INA
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में स्थित काशी में आज देव दीपावली का पर्व पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ मनाया जा रहा है. मान्यता है कि आज ही के दिन यहां भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का संहार किया था. इसके उपलक्ष्य में देवों द्वारा स्वर्ग में दीपावली मनाई गई थी.
इसी वजह से इस दिन को देव दीपावली के रूप में मनाया जा रहा है. आज काशी में देव दीपावली में कई दिग्गज पहुंचे, जिसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या समेत अन्य राज्यमंत्री व दर्जनों वीवीआईपी व देश-विदेश के पर्यटक शामिल हैं.
यहां लगभग पांच घंटे काशी प्रवास के दौरान उप राष्ट्रपति ने 90 करोड़ से तैयार नमोघाट का लोकार्पण किया। घाट पर दीपक जलाकर महापर्व देव दीपावली का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उप राष्ट्रपति ने अलौकिक रोशनी में गोता लगा रहे गंगा घाटों की छटा को निहारा. यहां पढ़ें हर पल की अपडेट.
भव्य सजा है गंगा द्वार
विश्वनाथ धाम स्थित गंगा द्वार आकर्षण का केंद्र बना है. यहां भारी संख्या में पर्यटक सेल्फी लेने पहुंचे हैं. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.