सीजी- Jashpur: महिला और बच्चों के कंकाल मिलने पर परिजनों और समाज के लोगों में आक्रोश, दोषियों को फांसी देने की मांग – INA

बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र में सितंबर में गायब हुई कौशल्या ठाकुर (35 वर्ष) और उनके दो नाबालिग बच्चों के कंकाल मिलने के बाद मायकेवालों ने जशपुर के बंदरचुवां गांव में अस्थियों का अंतिम संस्कार किया। परिजनों ने कुसमी थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बर्खास्तगी और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।  

घटना का विवरण

27 सितंबर को जितिया पर्व के अगले दिन कौशल्या दोनों बच्चों के साथ घर से निकलीं थीं। दो दिन बाद परिजनों ने थाने में सूचना दी, लेकिन पुलिस ने 1 अक्टूबर तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जांच में देरी से परिजनों में रोष है।

नाई समाज की मांग

सर्व नाई समाज के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर ने दोषियों को फांसी की मांग और सरकार द्वारा मृतिका की इकलौती बेटी के भविष्य की चिंता करने की बात कही। प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। इस हत्याकांड में उजड़े परिवार का मुखिया सूरजदेव ठाकुर ने तीनों मृतकों की अस्थियों का ईब नदी के किनारे समाज के लोगों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया। अब उस परिवार में पिता और एक बच्ची  जो ननिहाल में पढ़ाई करने के कारण जीवित बची,दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है।गांव में शोक की लहर है।

बलरामपुर पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, लेकिन विस्तृत खुलासा अभी बाकी है। परिजन और समाज दोषियों को फाँसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button