देश – IPL 2025: नीलामी में 1500 विकेट लेने वाले गेंदबाज की हुई बेइज्जती, जानें ऑक्शन में क्यों नहीं पुकारा गया नाम #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में 2 दिनों तक खिलाड़ियों पर बोली. फ्रेंचाइजी टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसे लुटाए. इस बार की नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके. हालांकि, कई ऐसे बड़े खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. इस लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी शामिल रहे.  

जेम्स एंडरसन को किसी ने नहीं खरीदा

IPL 2025 की नीलामी में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना नाम दिया था. सभी की नजरें एंडरसन पर थी कि कौन सी टीम उन्हें खरीदती है. हालांकि, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दोनों दिन फैंस सिर्फ इंतजार ही करते रह गए. ऑक्शन में एंडरसन का नाम ही नहीं पुकारा गया. इसका मतलब साफ है कि किसी भी टीम ने एंडरसन में दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन्होंने अपना बेस प्राइज 1.25 करोड़ रुपये का रखा था.

कभी आईपीएल नहीं खेले एंडरसन

जेम्स एंडरसन ने पहली बार आईपीएल खेलने की इच्छा जताई थी. बता दें कि वो कभी आईपीएल नहीं खेले हैं. यहां तक उन्होंने अपने करियर का आखिरी टी20 मैच करीब 10 साल पहले खेला था. एंडरसन इंग्लैंड के लिए बीते कई सालों से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे. उन्होंने जुलाई, 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में आखिरी मैच खेलकर अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा था. अब उन्होंने दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन आईपीएल की नीलामी में उन्हें किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा.

ऐसा रहा है जेम्स एंडरसन का करियर

जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट और वनडे में 269 विकेट हैं. वहीं फर्स्ट क्रिकेट क्रिकेट में उनके नाम 1126 विकेट है. लिस्ट ए में जेम्स एंडरसन ने 358 विकेट हासिल किए हैं. जबकि टी20 में 41 विकेट लिए हैं. इस तरह से उनके नाम 1500 से भी ज्यादा विकेट हैं.

यह भी पढ़ें:   IPL 2025: श्रेयर अय्यर के बाद मुंबई का ये कप्तान KKR को बनाएगा चैंपियन, मास्टरप्लान है तैयार

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: विल जैक्स को लेकर पहले ही हो गई थी MI और RCB में डील? ऑक्शन हॉल से लीक हुआ इनसाइड वीडियो


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button