देश – ISKCON Pujari Arrest: भारत के बयान पर बांग्लादेश की प्रतिक्रिया, कहा- तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं #INA

ISKCON Pujari Arrest: बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा लगातार जारी है. सत्ता परिवर्तन होते ही हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार अचानक बहुत ज्यादा बढ़ गया है. बांग्लादेश में इस्कॉन के धर्मगुरू चिन्मय कृष्णा दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया है. भारत ने गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए एक बयान जारी किया. अब बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को कुछ लोग गलत एंगल से पेश कर रहे हैं. 

सरकार न्यायपालिका में दखलअंदाजी नहीं करती

बांग्लादेशी मंत्रालय ने कहा कि ऐसे बयान केवल तथ्यों को गलत तरीके से पेश करते हैं. दोनों पड़ोसी देशों के बीच दोस्ती और आपसी समझ की भावना के उलट है. बांग्लादेश सरकार दोबारा कह रही है कि देश की न्यायपालिका पूरी तरह से स्वतंत्र है. सरकार न्यायपालिका के कामकाज में दखलअंदाजी नहीं करती है.  

ISKCON Pujari Arrest: इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी हुए गिरफ्तार, सिलसिलेवार आरोप से गिरफ्तारी तक समझें पूरा मामला

मंत्रालय ने आगे कहा कि बांग्लादेश सरकार देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार वकील सैफुल इस्लाम आलिफ की हत्या से परेशान है. प्रशासन से सुरक्षा बढ़ा दी है. हम सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button