देश – फेरों के बीच हो गया कांड! किराए का दूल्हा बुलाकर मंडप में बिठाया, फिर… #INA
लोग शादी में किराए पर बैंडबाजे,कपड़े लेकर आते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत में किराए पर दूल्हे मिल रहे हैं. ये अजीबो-गरीब मामला सामने आने के बाद शादी के मंडज में मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह गए. पूरा मामला क्या है, आइए बताते हैं.
पूरा मामला बागपत के इंद्रदेव इंस्टीट्यूट का है. यहां सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ, जिसमें शादी के लिए 300 फॉर्म आए थे, जिनमें से 265 जोड़े शादी के लिए सलेक्ट हुए. शादी से पहले प्रोबेशन विभाग ने सभी जोड़ों के दस्तावेजों की जांच की थी कि वे पात्र हैं या नहीं. इसके बाद बैंडबाजों और शहनाई के साथ पंडितों ने शादी की रस्म की शुरूआत की, लेकिन फेरों के दौरान जो हुआ उसने सभी को हैरानी में डाल दिया.
दरअसल, फेरों के बीच ही एक किराए का दूल्हा पकड़ा गया. इसके बाद पूरे मंडप में हड़कंप मच गया. सामूहिक विवाह में पूछताछ के दौरान अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने फेरे रुकवाते हुए एक दूल्हे को उठाया और उसका आधार कार्ड चेक किया, जो कि फर्जी निकला.
इसके बाद अफसरों ने बिना किसी कार्रवाई के फर्जी दूल्हे को मंडप से भगा दिया. आरोपी ने बताया कि उसे पैसे देकर किराए पर दूल्हा बनाकर लाया गया था.
खुद के जगह दूसरे को भेज दिया
इसे लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी तुलिका शर्मा का कहना है कि जिस आदमी ने सामूहिक विवाह के लिए आवेदन किया, वह खुद तो शादी के लिए नहीं पहुंचा और उसके स्थान पर दूसरा व्यक्ति आ गया. बताया जा रहा है कि शख्स 2000 रुपये के लिए किराए का दूल्हा बनकर मंडप में आ गया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.