देश – Eknath Shinde: शिंदे ने क्यों कर दिया सरेंडर? सामने आई यह बड़ी वजह #INA

Eknath Shinde Out From CM Race: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के बाद शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार की शाम पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें शिंदे ने ना सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की, बल्कि यहां तक कह दिया कि जो भी इनका फैसला होगा. वह उन्हें मंजूर होगा.

सीएम रेस से शिंदे हुए बाहर!

शिंदे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा जो भी फैसला करेगी, वह उस फैसले के साथ हैं और उन्हें मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है. वह एक आम इंसान है और महाराष्ट्र की जनता की सेवा भी एक आम इंसान की तरह की. खुद को कभी भी मुख्यमंत्री नहीं माना. एकनाथ शिंदे के इस बयान ने यह तो साफ कर दिया है कि वह सीएम पद की रेस से खुद को अलग कर चुके हैं, लेकिन अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें- Maharashtra CM: महाराष्ट्र में तस्वीर हुई साफ, बीजेपी आलाकमान ने इन चेहरों पर लगा दी मुहर!

बीजेपी का फैसला शिंदे को मंजूर

बीजेपी आलाकमान कभी भी मुख्यमंत्री नाम की घोषणा कर सकती है. आज महायुति के तीनों दलों के प्रमुख नेताओं को दिल्ली में बुलाया गया. वहीं, दिल्ली आने से पहले एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बीच भी एक मुलाकात की खबर सामने आई है. हालांकि शिंदे ने सीएम पद के लिए सरेंडर कर दिया है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ.

एकनाथ शिंदे ने रखी कई शर्तें

सूत्रों की मानें तो शिंदे ने हाईकमान के सामने शर्त रखी है कि उनके बेटे एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया जाए और शिवसेना को नई सरकार में गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाए. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है तो यह तो नई सरकार के गठन के बाद ही पता चल पाएगा. बता दें कि 288 सीटों में से महायुति ने 235 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी के पास अकेले 137 विधायकों का समर्थन है यानि कि बहुमत से सिर्फ 7 सीट दूर. बीजेपी 26.77 फीसदी वोट के साथ प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button