देश – Delhi Blast: धुआं से भर गया PVR का मेन गेट, सामने आया प्रशांत विहार विस्फोट का CCTV #INA

Delhi Blast Toady: दिल्ली के प्रशांत विहार में गुरुवार को अचानक एक विस्फोट ने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया. यह धमाका पीवीआर के पास हुआ है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं, विस्फोट की आवाज सुनकर पीवीआर में आए लोग सहित अन्य स्टाफ बाहर निकल आए. साथ ही कुछ समय के लिए पीवीआर के मेन गेट पर धुआं छा गया. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के रोहिणी में भी विस्फोट हुआ था. 2 महीने के अंदर हुए दो विस्फोट ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

पता चला कि एक छोटे से पार्क की दीवार के पास बहुत हल्का विस्फोट हुआ. एक व्यक्ति को मामूली चोट आई. उसे तुरंत बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत छुट्टी दे दी गई. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात

दिल्ली में गुरुवार की सुबह प्रशांत विहार धामके से दहल उठा. यहां पीवीआर के पास हुए जोरदार धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर सनसनी फैल गई. यहां लगभग 11:48 बजे हुए इस विस्फोट ने इलाके के लोगों के अंदर भय भर दिया, क्योंकि करीब एक महीने पहले रोहिणी इलाके में ऐसा ही एक अन्य विस्फोट हुआ था. दोनों घटनाओं में एक हैरान कर देने वाली और चिंताजनक समानता देखने को मिली है. और वो है मौका-ए-वारदात पर सफेद पाउडर का मिलना. इसी बात ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के माथे पर भी बल डाल दिए हैं. 

बढ़ी सुरक्षा चिंता

दिल्ली में लगभग 40 दिनों के अंतराल में हुए इन दो विस्फोटों की वजह से पुलिस पर अपराधियों को खोजने और आगे की घटनाओं को रोकने का दबाव बढ़ने लगा है. विस्फोटों की निकटता और समान तरीकों के इस्तेमाल ने दिल्ली के निवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. हालांकि, दोनों विस्फोटों में जान और माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन स्थानीय समुदाय पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव महत्वपूर्ण रहा है.

फिलहाल, दिल्ली पुलिस के अधिकारी साक्ष्य जुटाने और विस्फोटों की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों और बम निरोधक दस्ते के साथ काम कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का भी विश्लेषण करने में जुटे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रहे हैं.

 

 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button