खबर फिली – Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही ईशा सिंह ने बदला रंग, करणवीर मेहरा के खिलाफ रची साजिश – #iNA @INA

बिग बॉस 18 के घर में हुए 9वें ‘टाइम गॉड’ का चुनाव करने की जिम्मेदारी फिर एक बार शिल्पा शिरोडकर पर सौंपी गई थी. उन्होंने करणवीर मेहरा और ईडन रोज की टीम को रिजेक्ट करते हुए ईशा सिंह को ‘टाइम गॉड’ बना दिया. उनके इस फैसले से करणवीर मेहरा के साथ कई कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर से नाराज हो गए थे. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में ईशा सिंह को शिल्पा शिरोडकर ने टाइम गॉड तो बना दिया. लेकिन अगले ही पल उन्होंने शिल्पा शिरोडकर के खिलाफ जाकर करणवीर मेहरा को अपना टार्गेट बनाया.

दरअसल बिग बॉस ने सभी घरवालों के सामने ऐलान करते हुए ये कहा कि मैंने पूरा राशन बास्केट में डालकर घरवालों के सामने रखा गया है. सभी घरवाले ये बास्केट को पास करना शुरू कर देंगे और जब घर के आखिरी सदस्य के पास वो बास्केट पहुंचेगा, तब ये बास्केट घरवालों का हो जाएगा. लेकिन अगर कोई सदस्य राशन का बास्केट आगे नहीं पास करना चाहता है, तो वो बास्केट उस सदस्य का हो जाएगा. सबसे पहले चुम दरांग के पास बास्केट आया और उन्होंने सारे अंडे खुद के लिए ले लिए. टास्क आगे बढ़ा और अविनाश मिश्रा टास्क से बाहर हो गए. लेकिन ईशा ने अविनाश को बचाने के लिए करणवीर पर इल्जाम लगाया कि वो पीछे आकर अविनाश की जगह पर बैठ गए.

ईशा सिंह पर चिल्लाए करणवीर

ईशा को इस तरह से गलत फैसला लेते हुए देख करणवीर ने उनसे कहा,”ईशा आप किसी से भी पूछ सकते हैं. मैं इधर ही बैठा था.” दिग्विजय सिंह राठी और शिल्पा शिरोडकर भी करणवीर मेहरा की इस बात पर राजी हुए. लेकिन ईशा सिंह ने सभी को चुप कराते हुए कहा कि मैं टाइम गॉड हूं और मैं फैसला करूंगी. यहां मेरा फैसला सही है. ईशा की बातें सुनने के बाद उन्होंने शिल्पा शिरोडकर पर चिल्लाते हुए कहा कि ये है तुम्हारी फेयरनेस, इसलिए तुमने संचालक बनाया था ईशा को?

करणवीर के लिए ईशा से लड़ी शिल्पा

हमेशा विवियन डीसेना और उनकी गैंग का का साथ देने वाली शिल्पा शिरोडकर ने भी राशन के टास्क में करणवीर का साथ दिया. उन्होंने ईशा से कहा कि ईशा आप गलत हो और आपका फैसला भी गलत है. अगर आप इस तरह से गलत फैसला करेंगे. तो हम में से कोई भी ये टास्क नहीं परफॉर्म करेगा. अब क्या ईशा, शिल्पा शिरोडकर की बात मानती हैं, या फिर अपने दोस्त अविनाश को बचाने के लिए करणवीर मेहरा की बलि चढाती हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.


Source link

Back to top button