Sports – IPL 2025: मेगा ऑक्शन में स्टार क्रिकेटर को तगड़ा झटका, हुआ 16 करोड़ 10 लाख का नुकसान #INA
IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब में हुए मेगा ऑक्शन में इस बार आईपीएल के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए. ऋषभ पंत जहां 27 करोड़ पाकर सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो 26.75 करोड़ में बिके श्रेयस सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. पंत को एलएसजी और श्रेयस को पंजाब ने खरीदा. वहीं केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा इस ऑक्शन का तीसरा और ओवर ऑल चौथा महंगा खिलाड़ी बना दिया है. इन तीनों ही खिलाडियों को पिछले प्राइस से 10 करोड़ या उससे ज्यादा का फायदा हुआ है. लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसे 16 करोड़ 10 लाख का नुकसान हुआ है.
इस खिलाड़ी को हुआ तगड़ा नुकसान
मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन को तगड़ा नुकसान हुआ है. 2022 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ 50 लाख की भारी भरकम राशि में खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन 3 साल में उन्हें पैसों के मुताबिक नहीं था. इस वजह से टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. ऑक्शन में करन को सीएसके ने सिर्फ 2.40 करोड़ में खरीदा. इस तरह उन्हें पिछली राशि के आधार पर 16 करोड़ 10 लाख का नुकसान हुआ.
ऐसा रहा है प्रदर्शन
2022 में पंजाब किंग्स ने जिस उम्मीद के साथ करन पर 18.50 करोड़ की बोली लगाई थी. उसे पूरा करने में वे पूरी तरह असफल रहे. करने दूसरी बार सीएसके का हिस्सा बने. अगर उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो 59 मैचों में 883 रन बनाने के अलावा 58 विकेट उनके नाम रहे हैं. 26 साल के करन 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं.
इन खिलाड़ियों को भी हुआ नुकसान
सैम करन के अलावा मिचेल स्टार्क को 13 करोड़, समीर रिजवी को 7 करोड़ 45 लाख, स्पेंसर जॉनसन को 7 करोड़ 20 लाख और ग्लेन मैक्सवेल को 6 करोड़ 80 लाख का नुकसान हुआ है.
Players with the highest paycut in IPL 2025. pic.twitter.com/9US421PA30
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 27, 2024
ये भी पढ़ें- Team India: हैंडशेक, ठहाके, गपशप, भारतीय खिलाड़ियों से मिले ऑस्ट्रेलियाई पीएम, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऑक्शन खत्म होने के बाद भी हर टीम के पर्स में बचा है पैसा, जानें फ्रेंचाइजी कैसे और कहां करेंगी इस्तेमाल?
ये भी पढ़ें- IPL 2025: वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ देने से विल जैक्स के लिए RTM का इस्तेमाल न करने तक, ये रहे मेगा ऑक्शन के 5 सबसे बड़े मिस्टेक
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/sam-curran-suffered-loss-of-rs-16-crore-10-lakh-in-ipl-2025-mega-auction-7615162