मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:खड़गे बोले- हमारी 20 सीटें और आतीं तो भाजपाई जेल में होते; शिमला में मस्जिद को लेकर बवाल; कमला प्रेसिडेंशियल डिबेट जीतीं

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अमेरिका में राहुल गांधी के बयान से जुड़ी रही। एक खबर अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस की प्रेसिडेंशियल डिबेट से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें… 1. अमेरिका में इल्हान उमर से मिले राहुल, उमर ने PoK को पाकिस्तान का हिस्सा कहा था अमेरिका दौरे के आखिरी दिन राहुल गांधी ने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यहां भारत विरोधी बयान देने वाली इल्हान उमर भी मौजूद थीं। BJP के कई नेताओं ने इस मुलाकात की आलोचना की। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश विरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है। राहुल गांधी के घर के बाहर सिखों का प्रोटेस्ट: राहुल के एक दिन पुराने बयान को लेकर सिखों दिल्ली में राहुल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। राहुल ने कहा था, ‘भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं? क्या वे गुरुद्वारे जा सकेंगे? ये चिंता सिर्फ सिखों की नहीं बल्कि सभी धर्मों के लिए है।’
पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. खड़गे बोले- मोदी झूठों के सरदार; अगर हमारी 20 सीटें और आतीं तो भाजपा के लोग जेल में होते
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चुनावी रैली की। उन्होंने कहा, ‘कहां गए 400 पार वाले? वे (भाजपा) 240 सीट पर सिमट गए। अगर हमें (विपक्ष को) 20 सीटें और मिल जातीं तो ये सारे लोग जेल में होते। ये लोग जेल में रहने के लायक हैं। जम्मू-कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे झूठों के सरदार हैं।’ पूरी खबर यहां पढ़ें… 3. शिमला में मस्जिद का अवैध निर्माण हटाने को लेकर प्रदर्शन, हिंदू संगठनों ने बैरिकेड तोड़े हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक मस्जिद का अवैध निर्माण गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ी और जय श्रीराम के नारे लगाए। पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए। 2 बार लाठीचार्ज हुआ और वाटर कैनन चलाई गई। पत्थरबाजी और झड़प में एक प्रदर्शनकारी और सिपाही घायल हो गया। क्या है पूरा मामला: यह विवाद 31 अगस्त से शुरू हुआ, जब 2 गुटों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद से ही हिंदू संगठन मस्जिद का अवैध निर्माण गिराने की मांग कर रहे हैं। मस्जिद 1947 से पहले बनी थी। 2010 में इसकी पक्की इमारत बननी शुरू हुई तो नगर निगम में शिकायत की गई थी। अब मस्जिद 5 मंजिला है। नगर निगम 35 बार अवैध निर्माण तोड़ने का आदेश दे चुका है।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 4. 70+ के सभी लोगों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 4.5 करोड़ परिवार आएंगे अब 70 साल से ऊपर के सभी लोग आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना में शामिल होंगे। मोदी कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूरी दी है। लोकसभा चुनाव से पहले जारी भाजपा घोषणापत्र में ये बात कही गई थी। सरकार के मुताबिक, 6 करोड़ सीनियर सिटीजन को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिल सकेगा। इसमें देश के करीब 4.5 करोड़ परिवार शामिल होंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 5. मलाइका के पिता की मौत पर दो तरह की बातें; पुलिस ने कहा- बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी की, करीबी बोले- यह हादसा एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता का निधन हो गया। अनिल मेहता (62) की बॉडी बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट आयशा मैनोर के नीचे पड़ी मिली। उनकी मौत की खबर पर दो तरह की बातें आ रही हैं। मुंबई पुलिस के डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है। उन्होंने छठी मंजिल से कूदकर जान दी। वहीं, मलाइका के करीबियों ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा है कि यह हादसा है। मलाइका बोलीं- वो हमारे बेस्ट फ्रेंड थे: देर शाम मलाइका ने पिता को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। मलाइका ने लिखा- ‘आपको यह बताते हुए बहुत अफसोस हो रहा है कि मेरे पिता अनिल मेहता अब नहीं रहे। वो बहुत ही कमाल के इंसान, समर्पित ग्रैंडफादर, लविंग हसबैंड और हमारे बेस्ट फ्रेंड थे। हमारा परिवार जीवन में अचानक आई इस कमी से सदमे में है। हम इस मुश्किल वक्त में मीडिया और चाहने वालों से प्राइवेसी देने की रिक्वेस्ट करते हैं। हम आपकी समझदारी, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 6. ममता सरकार ने बैठक के लिए डॉक्टरों की शर्तें नकारीं; कहा- लगता नहीं आंदोलनकारी खुले दिमाग से बात करना चाहते हैं
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स की बैठक की मांग को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है। डॉक्टर्स ने बैठक के लिए 4 शर्तें रखी थीं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्‌टाचार्य ने कहा कि ऐसा लगता नहीं हैं कि आंदोलनकारी डॉक्टर्स खुले दिमाग से बातचीत करना चाहते हैं। हम उनकी हर बात सुनने को तैयार हैं, लेकिन वे बैठक के लिए पहले से शर्तें नहीं रख सकते हैं। जूनियर डॉक्टर्स ने क्या शर्तें रखी थीं: जूनियर डॉक्टर्स ने शर्त रखी थी कि इस बैठक में उनके 30 मेंबर्स के डेलिगेशन को आने की अनुमति दी जाए। साथ ही बैठक का लाइव टेलीकास्ट करने और ममता बनर्जी के मीटिंग में मौजूद रहने की भी शर्त रखी थी। पूरी खबर यहां पढ़ें… 7. मानसून ट्रैकर: UP में रेड-ऑरेंज अलर्ट; आज 17 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग (IMD) ने आज 12 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के लिए मथुरा, आगरा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और सहारनपुर में रेड तो 10 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के 8 जिलों गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर और भोपाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। आज देश के 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें… 8. कमला US प्रेसिडेंशियल डिबेट हैरिस जीतीं; ट्रम्प ने पर्सनल अटैक किए, वे मुस्कुराकर जवाब देती रहीं अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और भारवंशी कमला हैरिस के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। दोनों ने 90 मिनट बहस की। ट्रम्प ने कहा, ‘कमला वामपंथी हैं, उनके पिता कम्युनिस्ट हैं।’ ट्रम्प के आरोपों और उनकी ओर से हुए पर्सनल अटैक पर कमला ने कुछ नहीं कहा, बस मुस्कुराती रहीं। 4 मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स, CNN, वॉशिंगटन पोस्ट और BBC के सर्वे में कमला को विजेता माना गया है। ट्रम्प-कमला के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट: ट्रम्प और कमला के बीच इस चुनाव में यह पहली डिबेट थी। कमला ने पहली बार राष्ट्रपति चुनाव की बहस में हिस्सा लिया, जबकि ट्रम्प 2016 से 24 तक 6 बार डिबेट में हिस्सा ले चुके हैं। इस चुनाव में 27 जून को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट ट्रम्प और बाइडेन के बीच हुई थी। बाइडेन हार गए थे, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ दी थी। पूरी खबर यहां पढ़ें… आज का कार्टून By मंसूर नकवी… कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके… ₹380 में खरीदी हैरी पॉटरकी किताब ₹9 लाख नीलाम हुई ‘हैरी पॉटर एंड द फिलॉस्फर्स स्टोन’ के पहले एडिशन की एक किताब 9 लाख रुपए में नीलाम हुई है। इसे जेन थॉम्पसन नाम वेब की महिला ने 1997 में बर्मिंघम के बुक स्टोर से खरीदा था। तब यह किताब उन्हें 3.50 पाउंड यानी 380 रुपए में मिली थी। इस किताब की बोली 4,200 पाउंड यानी 4 लाख रुपए से शुरू हुई और यह 7,500 पाउंड (7.88 लाख रुपए) में नीलाम हुई। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button