देश – बारिश के कारण जाम हुई दिल्ली, यूपी में भी बारिश का दौर जारी…जानें 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? – Hindi News | Delhi Up weather update rain alert aaj kha kha barish ho rhi stwam- #INA
धौला कुआं के पास भीषण जाम
दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई जिलों में रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. दिल्ली में कुछ जगहों पर तेज गरज और चमक के साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिली है. बारिश के कारण दिल्ली के धौला कुआं, चौधरी फतेह सिंह मार्ग, निगम बोध घाट, आजाद मार्ग के इलाकों में रात से हो रही बारिश के कारण जलजमाव हुआ है. आज सुबह से ही दिल्ली में जगह-जगह पानी भर जाने के कारण गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. दिल्ली के धौलाकुआं में भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.
#WATCH | Traffic snarls witnessed in several parts of Delhi due to waterlogging following overnight heavy rainfall.
Visuals from Dhaula Kuan. pic.twitter.com/AiIEmeQD79
— ANI (@ANI) August 29, 2024
आज घर से ऑफिस, स्कूल और किसी दूसरे जगहों पर जाने के लिए एक्स्ट्रा समय लेकर घर से निकलना यात्री को समय से पहुंचने में मदद कर सकता है, क्योंकि जलजमाव के कारण राजधानी में ट्रैफिक जाम की स्थिति सुबह से ही देखने को मिल रही है. रात भर हुई बारिश के कारण दिल्ली पानी-पानी हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. 29, और 30 अगस्त तक तेज बारिश वाला मौसम बना रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 अगस्त और 1 सितंबर को दिल्ली में धूप निकल सकती है. वहीं 2 सितंबर से फिर से बारिश वाला मौसम बना रह सकता है. मेट्रो स्टेशनों में पानी को साफ करने के लिए सुबह से ही कर्मचारी काम में लगे हुए हैं.
#WATCH | Delhi: Following incessant heavy rainfall in the National Capital, waterlogging and traffic jams are being seen in many places. Visuals from Shankar Vihar near Dhaula Kuan. pic.twitter.com/mre3TZcR4A
— ANI (@ANI) August 29, 2024
उत्तर प्रदेश में भी झमाझम बारिश
यूपी के गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ में भी रुक-रुक कर बारिश वाला मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 30 और 31 अगस्त को यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी में धूप और बादलों की आंख मिचोली हो सकती है. वहीं 1 सितंबर को यहां तेज देखने को मिल सकती है.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link