देश – पटाखे नहीं दिये जलाएं, हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं, सभी की सांसें जरूरी- अरविंद केजरीवाल- #INA
अरविंद केजरीवाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखे बैन को हिंदू विरोधी बताया जा रहा है. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये तो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का भी कहना है कि दिवाली पर पटाखे नहीं दिये जलाएं. ये रोशनी का त्योहार है. ऐसा नहीं है कि हम किसी पर एहसान कर रहे हैं. जो भी प्रदूषण होगा, उसका खामियाजा हमारे बच्चों को भुगतना पड़ेगा. इसमें कोई हिंदू मुस्लिम की बात नहीं है. सभी की सांसें जरूरी हैं.
आप नेता ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए MCD और मेयर ने बहुत बड़ा काम किया है. 18 सालों से किसी भी कर्मचारी को समय पर सैलरी नहीं मिलती थी. धरना प्रदर्शन करना पड़ता था. सारा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था, लेकिन पिछले दो सालों से हमारी सरकार है. समय पर सैलेरी मिलती है.
#WATCH | Delhi: On ban over firecrackers in Delhi, AAP National Convenor Arvind Kejriwal says “…Even the Supreme Court and High Court say that in view of the pollution, we should not burst crackers, we should light diyas. This is the festival of lights and not firecrackers. It pic.twitter.com/R7LVunG8OK
— ANI (@ANI) October 30, 2024
सफाई कर्मचारियों को 23 करोड़ का बोनस दिया- केजरीवाल
उन्होंने कहा कि इस महीने 7 नवंबर को सैलरी मिलनी थी, लेकिन 64 हजार कर्मचारियों के एकाउंट में सैलरी और बोनस भेज दिया गया है. तकरीबन 23 करोड़ का बोनस दिया गया है. लोगों ने इमानदार सरकार चुनी है इसलिए ऐसा हो रहा है. सभी कर्मचारियों को बधाई है. ये MCD के इतिहास में पहली बार हुआ है.
आयुष्मान योजना में घोटाला- केजरीवाल
वहीं, केजरीवाल ने आयुष्मान योजना को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि ये मैं नहीं CAG की रिपोर्ट कहती है कि आयुष्मान योजना में घोटाला है. इस योजना में इलाज तब होगा जब मरीज भर्ती होगा, लेकिन दिल्ली में भर्ती होने, ना होने की कोई शर्त नहीं है. 5 रुपए की दवाई से लेकर 1 करोड़ तक का ऑपरेशन सब कुछ मुफ्त हैं. जब दिल्ली में दवाई, टेस्ट, इलाज सब कुछ फ्री है तो फिर यहां आयुष्मान भारत योजना की जरूरत नहीं है. मोदी जी को दिल्ली की योजना को स्टडी कर के पूरे देश में लागू करना चाहिए.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link