J&K – Jobs in JK: जेकेएसएसबी को भर्ती के लिए रेफर छह हजार पद सरकार ने लिए वापस, जानें क्या हैं कारण – #NA

सरकारी नौकरियों की आस में बैठे जम्मू-कश्मीर के युवाओं का इंतजार और बढ़ गया है। 2022 से लेकर 2023 के वित्तीय वर्ष तक गृह सहित विभिन्न विभागों की ओर से जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) को भर्ती के लिए रेफर किए करीब छह हजार पदों को सरकार ने वापस ले लिया है। नए आरक्षण नियम तय करने के बाद इन पदों को दोबारा जेकेएसएबसी को रेफर किया जाएगा, जिसके बाद ही भर्ती परीक्षा शुरू होगी।

गृह विभाग ने 752 के करीब पुलिस सब इंस्पेक्टर, चार हजार के करीब पुलिस कांस्टेबल के साथ 150 पद जेईई सिविल, 200 के करीब इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सहित अन्य विभागों ने जेकेएसएसबी को छह हजार के करीब पद रेफर किए थे। 

केंद्र सरकार ने प्रदेश के पहाड़ी समुदाय को दस फीसदी आरक्षण दिया है। ऐसे में इन पदों को नए आरक्षण नियम को तय किए बिना ही रेफर किया गया था। अब सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी पदों को वापस लिया है और संबंधित विभागों को नए आरक्षण नियम तय करने के बाद ही जेकेएसएबसी को इन पदों को रेफर करने के लिए कहा है। 

इस प्रक्रिया में एक से दो महीने का समय लगेगा। ऐसे में अगस्त के बाद ही जेकेएसएसबी नए पदों पर अधिसूचना जारी कर सकेगा। बोर्ड के चेयरमैन राकेश शर्मा ने कहा कि सभी पदों को वापस लिया है। नए आरक्षण नियम तय होने के बाद दोबारा पद रेफर किए जाएंगे, जिसके बाद ही . की प्रक्रिया शुरू होगी।

जुलाई अंत से वन विभाग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू

वन विभाग में वन रक्षक, फॉरेस्टर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जुलाई के अंत से शुरू हो सकती है। इसमें पहले शारीरिक परीक्षा होगी और फिर लिखित परीक्षा। 2022 में इन पदों पर अधिसूचना जारी हुई थी। 2023 बीतने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है।


जजों की भर्ती के लिए आवेदन 15 जुलाई तक बढ़ाए

जिला न्यायाधीश के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रशासनिक ने इस संबंधी आदेश जारी किया है। यह आवेदन ऑनलाइन जमा हो रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि पहले पांच जून को थी, जिसे बढ़ाकर अब 15 जुलाई तक कर दिया गया है।

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button