J&K – J&K Election: चुनावी अभियान को मजबूती देने जम्मू-कश्मीर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, दोहराईं सात गारंटियां – #NA
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी उम्मीदवार तारा चंद के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए जम्मू पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने सात गारंटियों की घोषणाएं की हैं। इसमें हमारा पहला मुद्दा जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने का है। हर परिवार का 25 लाख का बीमा देंगे। हर जिले में अस्पताल, परिवार की मुखिया महिला को हर महीने 3000 रुपए दिए जाएंगे। स्वयं सहायता समूह को बिना ब्याज के लोन देंगे। कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की व्यवस्था लागू करेंगे। पिछड़े वर्ग को पूरा हक मिलेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह प्रचार के दौरान बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन चुनावों के बाद उन्हें अपनी बातों को ‘चुनावी जुमले’ कहकर टाल देते हैं।
खरगे ने भाजपा की ओर से दिए गए 5 लाख नौकरी देने के वादे पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘अगर आप सरकार में हैं, तो फिर नौकरी क्यों नहीं दी गई?’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस जो कहती है, वो करती है, और इसी कारण पार्टी ने 1 लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है। उन्होंने भाजपा की नीति और वादों पर सवाल उठाते हुए जनता से अपील की कि वे इन जुमलों में न फंसें और सही चुनावी विकल्प चुनें। खरगे ने कांग्रेस की योजनाओं और विकास के मुद्दों पर भी प्रकाश डाला।
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link