J&K – Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रियों के लिए तत्काल पंजीकरण आज से, जानें कहां मिलेंगे टोकन, कैसे करना है आवेदन – #NA

अमरनाथ यात्रा पर आने वाले बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए जम्मू तैयार है। तत्काल पंजीकरण सुविधा 26 जून से उपलब्ध होगी। इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पांच केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा एक टोकन केंद्र बनाया गया है। आज से टोकन जारी किए जाएंगे। टोकन लेने वाली तीर्थ यात्रियों को अगले दिन वीरवार से तत्काल पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। यात्रियों का निर्धारित रूट और तिथि के हिसाब से ही पंजीकरण होगा।

पंजीकरण और टोकन केंद्र पर आने वाले यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा मिलेगी। एडीसी शिशिर गुप्ता ने सोमवार को सभी केंद्रों का दौरा किया और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की।

उन्होंने बताया, धूप से बचाने के लिए शेड और टेंट सेंटर के अंदर लगा दिए गए हैं और केंद्र के बाहर भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा पानी और खाना का खास ध्यान रखा गया है। इसके अलावा आरटीसी की बस की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।

यहां मिलेंगे टोकन, ऐसे करवाएं पंजीकरण

श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए टोकन सरस्वती धाम, जम्मू रेलवे स्टेशन के पास मिलेंगे। इसके बाद भक्तों की मेडिकल जांच केंद्र पर होगी। श्रद्धालु सरकारी अस्पताल गांधी नगर, सरकारी अस्पताल सरवाल आदि अस्पताल में भी जांच करवा सकते हैं।

यहां स्थित हैं पंजीकरण केंद्र

टोकन मिलने के बाद भक्तों को पंजीकृत करवाने के लिए पंजीकरण केंद्र जाना होगा। साधु समाज के लिए पंजीकरण सेंटर राम मंदिर और गीता भवन है। वहीं आम श्रद्धालुओं के लिए वैष्णी धाम, पंचायत भवन, महाजन हाल है। वहीं आरएफआईडी और ईकेवाइसी सेंटर रेलवे स्टेशन और बेस कैंप भगवती नगर में होंगे।


बाबा अमरनाथ के भक्तों के लिए आधार शिविर बालटाल में 100 बेड वाला अस्पताल शुरू हो गया है। मंगलवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसका शुभारंभ किया। वार्षिक अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होने जा रही है। इसके लिए 28 जून, शुक्रवार को जम्मू शहर के भगवती नगर आधार शिविर से तीर्थयात्रियों का जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना होगा। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button