J&K – लद्दाख : भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, ये मांगें की उजागर – #NA

लद्दाख के भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के विभिन्न मुद्दों पर गृह मंत्री के साथ चर्चा की। 

Trending Videos

भाजपा लद्दाख प्रदेश अध्यक्ष फुंचोक स्टैनजिन के नेतृत्व में  प्रतिनिधिमंडल ने शाह से मिला। इसमें एलएएचडीसी लेह के अध्यक्ष एडवोकेट ताशी ग्यालसन, लद्दाख के पूर्व सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, भाजपा जिला अध्यक्ष जांस्कर स्टैनजिन लकपा, भाजपा जिला अध्यक्ष नुबरा स्टैनजिन डेलिक और भाजपा जिला अध्यक्ष कारगिल मोहम्मद अली चंदन शामिल रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने लद्दाख से संबंधित विभिन्न मांगें उठाईं, जिनमें लद्दाख के लिए सुरक्षा, आरक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसरों को संबोधित करना और लद्दाख के राजपत्रित पदों के लिए रिक्तियों की शीघ्र अधिसूचना, एलएएचडीसी को मजबूत करना, नए जिलों का निर्माण, भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में भोटी भाषा को शामिल करना, लद्दाख स्काउट्स की नई बटालियन का गठन, लद्दाख की वन्यजीव सीमाओं का युक्तिकरण, विशेष रूप से सरचू, शिंकुनला और जोजिला में अंतर-राज्यीय सीमा मुद्दों का समाधान, कारगिल और नुबरा में नागरिक यात्रियों के लिए हवाई सेवाओं से संबंधित मुद्दे और लद्दाख के निरंतर विकास से संबंधित विभिन्न अन्य मामले शामिल हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री ने लद्दाख के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए मुद्दों को ध्यान से सुना और लद्दाख से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button