J&K – Himachal: लॉरेंस स्कूल सनावर के छात्र रहे उमर दूसरी बार बनेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री – #NA
जम्मू-कश्मीर चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस पार्टी और कांग्रेस को मिली जीत के बाद उमर अब्दुल्ला दूसरी बाद मुख्यमंत्री बनेंगे। उमर अब्दुल्ला कसौली के प्रतिष्ठित लॉरेंस स्कूल सनावर में पढ़े हैं। उन्होंने यहां से 1989 बैच से पढ़ाई की है। बीते सप्ताह हुए लॉरेंस स्कूल सनावर के 177वें स्थापना दिवस के मौके पर भी उमर अब्दुल्ला कसौली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यहां पर अपने पुराने दोस्तों के साथ चुनावी थकान मिटाई थी। वहीं पूर्व छात्रों के मार्च पास्ट में भी भाग लिया।
बीते शुक्रवार को उमर अब्दुल्ला लॉरेंस स्कूल सनावर में पहुंचे थे। इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि मैं चुनावी थकान मिटाने के लिए कसौली और शिमला आया हूं। उन्होंने कहा था कि चुनाव में उनकी पार्टी ही जीतेगी और सरकार बनाएगी। भाजपा के खिलाफ लोगों में रोष है। वहीं लॉरेंस स्कूल के बारे में उन्होंने कहा कि अपने स्कूल में पहुंचकर पुरानी यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा कि कसौली में काफी कुछ बदल गया है। जहां पहले कसौली में कुछ एक भवन ही दिखते थे, अब चारों और होटल इंडस्ट्री का कब्जा है। दो दिनों तक यहां रुकने के बाद वह लौट गए थे।
पंचकूला में काम आया सुक्खू का प्रचार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में पंचकूला और चरखी दादरी से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। पंचकूला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने जीत दर्ज की है जबकि चरखी दादरी में कांग्रेस उम्मीदवार मनीषा सांगवान को नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। अस्वस्थ होने के चलते मुख्यमंत्री सुक्खू हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए अधिक समय नहीं दे सके।
हरियाणा के चुनाव परिणाम ने किया हैरान : कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि हरियाणा के चुनाव परिणाम हैरान करने वाले हैं। विधानसभा चुनाव के प्री सर्वे में सौ फीसदी लोगों ने कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही थी। हरियाणा के किसानों, महिलाओं और युवाओं में भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ हताशा स्पष्ट तौर पर देखी गई।
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link