J&K – दहशतगर्दों की फिर कायराना हरकत: गांदरबल के तीन दिन बाद सेना के वाहन पर हमला, त्राल में प्रवासी को बनाया निशाना – #NA

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में सेना के दो वाहनों पर आतंकी हमले में दो जवान बलिदान हो गए। काफिले में मौजूद सेना के दो पोर्टर की भी मौत हुई है।अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने गुलमर्ग के नागिन पोस्ट के पास बोटापथरी में घात लगाकर हमला किया। अचानक हुई गोलीबारी में चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन गहरी खाई में गिर गया।


हमले में जख्मी सात लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें दो जवान व दो पोर्टर की मौत हो गई। तीन अन्य जवानों का इलाज चल रहा है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। हालांकि रात होने के कारण तलाशी अभियान में मुश्किल आ रही है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।


सूत्रों के मुताबिक, हमला जवानों के एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट में आवाजाही के दौरान हुआ। इससे कुछ ही देर पहले पुलवामा के बटगुंड त्राल इलाके में आतंकियों ने एक मजदूर को गोली मारी थी। एक सप्ताह से कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। रविवार को ही आतंकियों ने गांदरबल में गगनगीर के पास निर्माणाधीन सुरंग के पास एकसाथ सात लोगों की हत्या कर दी थी। 


कश्मीर स्थित सेना की चिनार कोर ने हमले के तत्काल बाद सोशल मीडिया पर लिखा, बारामुला के बोटा पथरी इलाके में आतंकियों और जवानों के बीच कुछ देर के लिए गोलीबारी हुई। इलाके पर पूरी तरह सेना का नियंत्रण है और ऐसी खबरें थीं कि आतंकियों के एक समूह ने गर्मियों की शुरुआत में इलाके में घुसपैठ कर अफरावत रेंज की ऊंची चोटियों पर ठिकाना बना रखा है और हमले का मौका देख रहे हैं। यह क्षेत्र हाल में ही पर्यटकों के लिए खोला गया है।


बेकार नहीं जाएगा बलिदान 
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है। आतंकियों को ढेर करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ऑपरेशन जारी है। जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। बलिदानियों के परिवार वालों के प्रति सहानुभूति है। -मनोज सिन्हा, उपराज्यपाल


सीएम उमर अब्दुल्ला बोले-हमले बढ़ना गंभीर चिंता की बात
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले पर चिंता जताते हुए कहा, ऐसे हमले बढ़ना गंभीर बात है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी वारदात की निंदा की।


कठुआ में बलिदान हुए थे पांच जवान
आतंकियों ने 9 जून को रियासी में हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 9 श्रद्धालु मारे गए थे। वहीं, 9 जुलाई को कठुआ में सेना के वाहन पर हमले में पांच जवान बलिदान हुए थे।


पुलवामा में आतंकी वारदात, यूपी के युवक को घर में घुसकर मारी गोली
शोपियां और गांदरबल के बाद आतंकियों ने अब पुलवामा जिले के त्राल में प्रवासी को निशाना बनाते हुए यूपी के बिजनौर के शुभम कुमार को गोली मार दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अफसरों के अनुसार, आतंकियों ने बृहस्पतिवार सुबह साढ़े सात बजे घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। शुभम दो साल से सैलून में काम कर रहा है। घटना स्थल से नौ एमएम पिस्तौल का खोखा बरामद हुआ। आठ दिनों में यह तीसरा आतंकी हमला है।

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button