एमपी – MSP के मुद्दे पर कमलनाथ ने साधा निशाना, BJP पर लगाया बड़ा आरोप #INA

Kamal Nath on Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश की राजनीति में इस समय सियासी तापमान चरम पर है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद से प्रदेश के पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ उन पर लगातार हमलावर हैं. हाल ही में कमलनाथ ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का मुद्दा उठाते हुए शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने अपने एक्स हैंडल के जरिए एक ट्वीट में कहा, ”भाजपा सरकार का किसानों से छल जारी है. केंद्र सरकार ने धान के लिए जो नया एमएसपी जारी किया है वह 2300 रुपया प्रति क्विंटल है, जबकि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों को 3100 रुपया प्रति क्विंटल एमएसपी देने का वादा किया था.” उन्होंने यह भी लिखा, ”यह नया एमएसपी किसानों को भाजपा के वादे से 800 रुपया प्रति क्विंटल कम एमएसपी दे रहा है. यह हाल तब है जब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देश के कृषि मंत्री और मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.”

वादा खिलाफी पर किसानों को जागरूक करने का प्रयास

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ”मध्य प्रदेश के किसान भाइयों को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी झूठे वादों की राजनीति करती है. किसानों ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान के वादे पर वोट डाला और आज उन्हें 800 रुपया प्रति क्विंटल कम दिया जा रहा है.”

कमलनाथ ने जोर देकर कहा कि यह स्थिति किसानों के साथ किए गए वादों की सीधी-सीधी खिलाफी है और इसके पीछे भाजपा की असल नीयत उजागर होती है. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को वादे के मुताबिक एमएसपी नहीं दिया जाएगा, कांग्रेस पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और हर स्तर पर संघर्ष करेगी.

यह भी पढ़ें: ये क्या बोल गए CM एकनाथ शिंदे, टेंशन में आ सकते हैं उद्धव ठाकरे

कांग्रेस की मांग – ‘स्पष्टीकरण और कार्रवाई’

वहीं कमलनाथ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से स्पष्ट स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्होंने कहा, ”मैं मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री से मांग करता हूं कि वे जनता के सामने आकर स्पष्ट करें कि आखिर इस धोखेबाजी के पीछे क्या कारण है?” कमलनाथ ने जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी किसानों के हक के लिए हरसंभव संघर्ष करेगी. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों के साथ छल कर रही है और उनके वादों को पूरा नहीं कर रही है.

एमएसपी विवाद, राजनीतिक सियासत का केंद्र

इसके अलावा आपको बता दें कि एमएसपी विवाद ने मध्य प्रदेश की राजनीति में नई सियासी बहस को जन्म दिया है, जहां एक तरफ कमलनाथ ने इसे किसानों के साथ धोखा करार दिया है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा अपनी नीतियों और फैसलों का बचाव कर रही है. इस मुद्दे ने न केवल किसानों के बीच, बल्कि आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बना दिया है.

HIGHLIGHTS

  • MSP के मुद्दे पर कमलनाथ ने साधा निशाना
  • BJP पर लगाया बड़ा आरोप
  • एमएसपी विवाद ने बनाया राजनीतिक सियासत का केंद्र



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button