एमपी – मोहन यादव के मंत्री गौतम टेटवाल पर फर्जी जाति प्रमाण बनाने का आरोप, हाईकोर्ट पहुंचा मामला #INA

मध्यप्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर खबरों में हैं. दरअसल, हाईकोर्ट में मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में फर्जी जाति प्रमाण पत्र दिखाकर चुनाव लड़ा था. वहीं, उनके अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने के प्रमाण पत्र को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ में याचिका दायर की गई है. शुक्रवार को याचिकाकर्ता के वकील ने यह मामला दर्ज कराते हुए मंत्री पर आरोप लगाया कि वह ओबीसी जाति से आते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में फर्जी जाति प्रमाणपत्र दिखाकर उन्होंने राजगढ़ जिले की सारंगपुर सीट से चुनाव लड़ा. बता दें कि एमपी का सारंगपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.   

फर्जी जाति प्रमाणपत्र दिखाकर लड़ा विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि याचिका में गौतम टेटवाल पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एससी होने का फर्जी प्रमाणपत्र दिखाया है. असल में वह जिनगर समुदाय से आते हैं. इसके लिए हाईकोर्ट में उनके कई रिश्तेदारों का भी जाति प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज पेश किए गए हैं. जिनमें उनकी जाति जिनगर बताई गई है. इस याचिका के जरिए कोर्ट से यह गुहार लगाई गई है कि वह टेटवाल का रिकॉर्ड चेक करवाए और उनके जाति प्रमाणपत्र की भी जांच होनी चाहिए. याचिकाकर्ता के वकील धर्मेंद्र चेलावत ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए इसकी जानकारी दी और बताया कि मंत्री गौतम टेटवाल ने मोची समुदाय का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाया है. वह असल में ओबीसी वर्ग से आते हैं. याचिका दायर कर कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि वह उनकी जाति प्रमाणपत्र की जल्द से जल्द जांच करवाए. 

यह भी पढ़ें- Samvidhan Hatya Diwas: 25 जून को मनाया जाएगा संविधान हत्या दिवस, केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

सारंगपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को दी थी मात

बता दें कि एमपी में विधानसभा चुनाव पिछले साल नवंबर में हुआ था. इस चुनाव में गौतम टेटवाल ने सारंगपुर सीट से चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कला महेश मालवीय को करीब 23000 वोटों से हराया था. अभी तक इस मामले में मंत्री गौतम टेटवाल का कोई बयान सामने नहीं आया है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

HIGHLIGHTS

  • मोहन यादव के मंत्री पर लगा बड़ा आरोप
  • फर्जी जाति प्रमाण पत्र से बने मंत्री!
  • हाईकोर्ट में दर्ज कराई गई याचिका


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button