एमपी- MP: भोपाल से गुजरने वाली 15 ट्रेनें होंगी सुपरफास्ट, कितना बढ़ेगा किराया? – INA
भारतीय रेलवेज की तरफ से समय-समय बदलाव किए जाते हैं, जिससे रेल सेवा को और बेहतर बनाया जा सके. ऐसे में भोपाल रेल मंडल गुजरने वाली 15 ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. ये बदलाव जनवली से किए जाएंगे, जिसके बाद 15 ट्रेनें सुपरफास्ट की श्रेणी में शामिल हो जाएंगी. इस बदलाव के बाद से यात्री कम समय में अपनी यात्रा को पूरी कर सकेंगे.
इससे यात्रियों का 45 मिनट से लेकर एक घंटे के समय की बचत हो सकेगी. इस बदलाव के बाद से ट्रेन के किराए में भी थोड़ा इजाफा किया जाएगा. रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन के स्पीड को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पहले ट्रेनों की रफ्तार 80 किलोमीटर थी, जिसे अब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चलाया जाएगा.
बढ़ाया जाएगा किराया
इस बदलाव के बाद ट्रेन के किराए में भी बढ़त की जाएगी. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, किराए में 25 से लेकर 60 रुपए की बढ़त की जा सकती है. जेनरल कोच के लिए किराए में 20 रुपए की बढ़त की जाएगी. स्लीपर, चेयर व एसी कोच के किराए में 45 रुपए तक किराया बढ़ाया जाएगा, वहीं एसी-1,2 और एक्जीक्यूटिव के लिए 60 रुपए ज्यादा किराया यात्रियों को देना होगा.
कौन-कौन सी ट्रेनों की बढ़ाई जाएगी स्पीड
14623-24 11407-08, पातालकोट एक्सप्रेस, पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस 11078-77 झेलम एक्सप्रेस, 15066-65 पनवेल-गोरखपुर एक्स, 11079-80, एलटीटी-गोरखपुर एक्स. 11057-58 अमृतसर एक्सप्रेस,18238-37 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, इन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएंगी. इस बदलाव के बाद यात्रियों को सफर करने में काफी फायदा होगा. बदलाव के बाद सभी ट्रेनें सुपरफास्ट ट्रेनों में शामिल हो जाएंगी. इस बदलाव को पहले 7 ट्रेनों में किए जाने की तैयारी की गई है.
Source link