एमपी- टॉयलेट गया था युवक, अचानक नीचे से झांकने लगा सांप, फिर जो हुआ… – INA

मध्य प्रदेश में इंदौर में एक ऐसी घटना हुई है, जिससे पूरा परिवार दहशत में है. यहां गांधीनगर थाना क्षेत्र के अरिहंत कालोनी स्थित एक मकान में आए दिन सांप निकल रहे थे. इसी बीच रविवार को परिवार का एक व्यक्ति टॉयलेट गया तो टॉयलेट सीट के अंदर से सांप झांकने लगा. उसे देखकर वह व्यक्ति उसी हाल में गिरते पड़ते भागा. इसके बाद रेस्क्यू टीम बुलाकर भले ही सांप को पकड़ लिया गया, लेकिन इस घटना के बाद से ही पूरा परिवार दहशत में है.

बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार का घर खेतों में बना है और खेत में पानी भरने पर सांप घर में घुस रहे हैं. पीड़ित परिवार के महेश ने बताया कि उनके घर में एक के बाद दो कोबरा निकल चुके हैं. अब उनके घर के टॉयलेट में सांप निकला है. उन्होंने बताया कि आज सुबह परिवार के व्यक्ति टॉयलेट करने गए थे. वह अभी सीट पर बैठे ही थे कि उनकी नजर पड़ी, अंदर से एक कोबरा सांप झांक रहा था. इसके बाद वह गिरते पड़ते बाहर भागे और परिवार के अन्य लोगों को सूचित किया.

रेस्क्यू टीम ने किया काबू

इसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया. थोड़ी देर बाद पहुंची रेस्क्यू टीम ने इस सांप को काबू कर चिड़िया घर में छोड़ दिया है. बावजूद इसके, पीड़ित परिवार बहुत डरा हुआ है. उधर, वन अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार का घर खेत में बना हुआ है. चूंकि बारिश के मौसम में खेतों में पानी भर जा रहा है, ऐसे में सांप पानी से बचने के लिए घरों में घुसने लगे हैं. आसपास के अन्य घरों में भी सांप निकलने की सूचना है.

लोगों से सावधान रहने की अपील

वन रक्षकों के मुताबिक बारिश के मौसम में सांप और अन्य तरह के कीड़े मकोड़े निकलते ही है. दरअसल बारिश का पानी जब जमीन के अंदर बने बिल में भरता है, कीड़े मकोड़े निकलकर सुरक्षित और ऊंचे स्थान की ओर भागते हैं. ऐसे में उनके लिए खेतों में बने घर बेहद सुरक्षित लगते हैं. रेस्क्यू टीम ने इस मौसम में लोगों को सावधान रहने की अपील की है.


Source link

Back to top button