एमपी- MP: थाने में डंडे से पीटा, पानी मांगा तो मुंह पर लात मारी… बुजुर्ग महिला ने सुनाई GRP पुलिस की बर्बरता की कहानी – INA
इन दिनों कटनी के GRP थाने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला TI दादी और पोते को डंडे से बुरी तरह से पीटती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़ित महिला ने मीडिया के सामने आकर अपनी आपबीती के बारे में बताया. महिला ने बताया कि थाने में हमें बुरी तरह से पीटा गया. वहीं जब हमने पानी मांगा तो पुलिस ने मुंह पर लात मार दी. फिलहाल इस मामले में तूल पकड़ लिया है. GRP की महिला TI अरुणा वाहने और पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
GRP थाने के अंदर दादी-पोते की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है. वीडियो पर राजनीतिक खींचतान भी खूब हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो के बारे में मध्य प्रदेश पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि मामला GRP थाना कटनी का है. इसी के साथ मारपीट का यह वीडियो अक्टूबर 2023 का है. वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी अरुणा वाहने को GRP पुलिस लाइन जबलपुर अटैच कर दिया गया है.
पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताई आपबीती
वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़ित बुजुर्ग महिला का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह अपने ऊपर हुई आपबीती के बारे में बता रही है. महिला ने बताया कि पुलिस उन्हें यह कहकर अपने साथ ले गई थी कि उन्हें पुलिस के बड़े सर ने थाने बुलाया है. थाने पहुंचने पर पुलिस महिला से उसके बेटे के बारे में पूछने लगी, जिस पर जवाब देते हुए महिला ने कहा था कि मेरा बेटा जहां भी उसे पकड़ो, मारा-पीटो, कुछ भी करो, हमें उससे कोई मतलब नहीं है.
पानी मांगने पर महिला के मुंह पर मारी लात
बस इतनी बात सुनते ही महिला TI अरुणा वाहने ने तमतमाते हुए थाने का दरवाजा बंद कर दिया, जिसके बाद थाने के अंदर दादी-पोते दोनों की जमकर डंडे से पिटाई करने लगी. इतनी बुरी तरह से उन दोनों की पिटाई की गई थी कि जब वह पिटाई से जमीन पर सुस्त पड़ जाते तो उन्हें उठा-उठाकर पीटा जा रहा था. वहीं, जब पीड़ित महिला ने पीने का पानी मांगा तो पुलिस ने उनके मुंह पर लाते मारते हुए कहा कि मर जाएगी, जिसका जवाब देते हुए पीड़िता ने कहा कि मार ही डालो.
पिटाई के बाद 5 दिन अस्पताल में भर्ती रही महिला
महिला ने बताया कि मेरे साथ मेरा नाती भी था, जिसे मारने के लिए वह कहीं और ले गए थे. महिला से जब मारपीट की शिकायत में बारे में पूछा गया तो महिला ने बताया कि इस घटना की शिकायत की थी. वहीं, एक युवक ने बताया कि DM ऑफिस में आवेदन दिया था. आगे महिला ने बताया कि इस पिटाई के बाद वह पांच दिनों तक सिविल अस्पताल में भर्ती रही थी, लेकिन वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद दोनों वहां से चले गए थे, लेकिन अब वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग ने GRP के छह कर्मियों को लाइन अटैच किया है.
Source link