खबर मध्यप्रदेश – इंदौर में लेडी सुबेदार 7वीं मंजिल से कूदी, पति से बोला था- ‘बच्चों का ध्यान रखना’ – INA

इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक महिला सूबेदार ने आत्महत्या कर ली. महिला कांस्टेबल के हत्या करने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल, महिला रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी. वहीं महिला ने घर के पास ही बनी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

आजाद नगर पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या करने वाली महिला कांस्टेबल नेहा ओमशरण शर्मा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर कैंपस में रहती थी. वो रोज की तरह सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी. वहीं घर से कुछ दूरी पर बनी बिल्डिंग में पहुंची और बिल्डिंग के सातवे फ्लोर से कूद कर आत्महत्या कर ली. वहीं महिला कांस्टेबल के पति ओमशरम शर्मा ने बताया कि नेहा सुबह उठी और बच्चों का ध्यान रखने की बात कह कर चली गई.

8 तारीख को ज्वाइन करनी थी ड्यूटी

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं महिला सूबेदार पिछले काफी दिनों से मैटरनिटी लीव पर चल रही थी और 8 तारीख को ही वह वापस से ड्यूटी ज्वाइन करने वाली थी. लेकिन उसके पहले ही उन्होंने जिस तरह से आत्महत्या की वो कई तरह से सवाल खड़े कर रहा है. वहीं महिला की शादी तकरीबन 6 साल पहले ओमप्रकाश नामक व्यक्ति से हुई थी और वह भी सरकारी टीचर के पद पर पदस्थ है.

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में थी तैनात

फिलहाल मृतक महिला के दो बच्चे भी बताई जा रहे हैं. एक बड़ी बेटी है तो वहीं एक साल का बेटा भी है. घटना के दौरान बच्चे अपने पिता के पास ही सो रहे थे. नेहा की पुलिस विभाग में नियुक्ति 2015 में ही थी. नियुक्ति के बाद से ही वो पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ही तैनात थीं.

जानकारी के मुताबिक महिला ने जिस बिल्डिंग से कूदकर खुदखुशी की वो हाई सिक्योरिटी जोन में आती है. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि महिला ने बिल्डिंग के अंदर एंट्री कैसे की. वहीं जब महिला ने बिल्डिंग में एंट्री की तो उसे किसी ने रोका क्यों नहीं.


Source link

Back to top button