खबर मध्यप्रदेश – मध्य प्रदेश में इंटरनेल जातिगत जनगणना कराएगी कांग्रेस, बोले प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी – INA
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी इंटरनल जातिगत जनगणना करवाएगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को कहा कि देश की सरकार राजी नहीं हुई तो कांग्रेस इंटरनल जातिगत जनगणना कराएगी. उन्होंने कहा कि देश से असमानता दूर करने की जरूरत है. पार्टी पहले जातिगत जनगणना कराएगी इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण कराएगी.
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जातिगत जनगणन की वजह जातियों के बारे में स्थिति की पता चलेगी और आर्थिक सर्वेक्षण से अमीर और गरीब के बीच फर्क पता चलेगा. इस देश में संसाधन की जरूरत किसे ज्यादा है इस बारे में जानना बेहद जरूरी है. तभी देश में क्रांति आएगी.
कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले से कर रही है मांग
दरअसल, लोकसभा चुनाव के पहले से ही कांग्रेस पार्टी देश में जातिगत जनगणना की मांग कर रही है. खुद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार से इसकी मांग कर चुके हैं. विपक्ष दल कांग्रेस का कहना है कि जनगणना के बाद देश में जातिगत आबादी के आंकड़े सामने आएंगे. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार आंकड़े को छिपाने के लिए देश में जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती है.
जिसकी जितनी संख्या, उतनी भागीदारी की मांग
लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा भी बनाया था. खासकर ओबीसी जातियों को लेकर कांग्रेस का कहना है कि हर राज्यों में इनकी संख्या बढ़ी है. कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए जिसकी जितनी संख्या उतनी भागीदारी का नारा भी दिया था. राहुल गांधी इस संबंध में बार-बार केंद्र सरकार पर आरोप भी मढ़ते रहे हैं.
खबर अपडेट हो रही है….
Source link