खबर मध्यप्रदेश – बालाघाट के जंगल में विशालकाय अजगर ने निगला हिरण, नजारा देख लोगों की अटकी सांसें – INA
अक्सर तेंदुए और बाघ को हिरण का शिकार करते हुए देखा जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक अजगर ने हिरण को अपना शिकार बना लिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर अपने शिकार को जकड़ लेता है और फिर धीरे-धीरे जकड़ में आए हुए शिकार हिरण की मौत हो जाती है.
बालाघाट रेंज अंतर्गत आने वाले टेकड़ी ग्राम पंचायत के धनसुआ गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक अजगर हिरण को अपना शिकार बनाते हुए नजर आ रहा. गांव वालों ने देखा कि विशालकाय अजगर एक हिरण को निगल रहा है, जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. बालाघाट वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र बिसेन ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वह और उनकी मौके पर पहुंची.
3 घंटे में अजगर ने निगला हिरण
धर्मेंद्र बिसेन ने बताया कि मौके पर देखा गया कि विशालकाय अजगर ने हिरण को शिकार बनाया. यह देखते ही वन परिक्षेत्र के अधिकारियों ने गांव वालों को दूर किया. शिकार हुए हिरण की उम्र एक साल बताई जा रही. वहीं, उसका वजन 25 किलो बताया जा रहा. हिरण को निगलने में अजगर को करीब तीन घंटे का समय लगा. गांव वालों ने ऐसा दृश्य पहली बार देखा कि विशालकाय अजगर ने जंगल के चतुर वन्य प्राणी हिरण को जकड़ कर अपना निवाला बना लिया हो.
अजगर की मौजदूगी से दहशत में गांव वाले
इस तरह की घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई. वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र बिसेन ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 10 से 12 फीट रही होगी. धर्मेंद्र बिसेन ने गांव वालों से अपील की कि वह जंगल की ओर न जाएं, क्योंकि जंगल में बहुत वन्य प्राणी हैं, जो खतरनाक साबित हो सकते हैं.
Source link