खबर मध्यप्रदेश – मध्य प्रदेश और असम में उपचुनाव, कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, इन नेताओं को दिया टिकट – INA
असम की 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. सूबे में 13 नवंबर को मतदान होगा. इस बीच कांग्रेस ने 4 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. धोलाई, सिदली, बोंगाईगांव और सामगुरी में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इसके साथ ही पार्टी ने मध्य प्रदेश की 2 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
कांग्रेस ने असम की धोलाई सीट से ध्रुवज्योति पुरकायस्थ, सिदली सीट से संजीव वार्ले, बोंगाईगांव से ब्रजेनजीत सिन्हा और सामगुरी सीट से तंजील हुसैन को टिकट दिया है. बेहाली सीट पर फिलहाल पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. कांग्रेस ने बताया है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने असम और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं के उप-चुनावों के लिए इन सदस्यों को पार्टी के उम्मीदवारों के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पोस्ट में मध्य प्रदेश की भी दो सीटों का जिक्र है.
Congress President Shri @kharge has approved the proposals to nominate the following members as party candidates for the bye-elections to the Legislative Assemblies of Assam and Madhya Pradesh. pic.twitter.com/gBGb6MjycS
— Congress (@INCIndia) October 20, 2024
बुधनी और विजयपुर सीट पर रोमांचक मुकाबला
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा को वहीं बुधनी विधानसभा सीट से राजकुमार पटेल को उम्मीदवार बनाया है. विजयपुर से बीजेपी ने रामनिवास रावत को मैदान में उतारा है, तो वहीं बुधनी से रमाकांत भार्गव टिकट दिया है. दोनों ही सीटों पर अब दोनों ही सीट पर कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है.
13 नवंबर को होगा मतदान
बात करें असम की तो मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग गोयल के मुताबिक इन पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 910,665 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें 455,924 पुरुष और 454,722 महिलाएं हैं. वहीं 1078 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. ये पांच सीटें विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं. जिन पर अब उप चुनाव कराए जा रहे हैं.
वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो बुधनी विधानसभा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट रही है, ये सीट उनका गढ़ मानी जाती है. शिवराज सिंह के विदिशा लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद उन्होंने बुधनी सीट से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद ये सीट खाली हुई थी. वहीं विजयपुर लोकसभा सीट से रामनिवास रावत ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद ही इन दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.