खबर मध्यप्रदेश – गोवर्धन पूजा पर तिलकेश्वर गौ-सेवा सदन पहुंचे CM मोहन यादव, गौ-माता की सेवा की – INA

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को गोवर्धन पूजा के पर्व पर ग्रामोद्योग विकास मंडल द्वारा संचालित श्री तिलकेश्वर गौ-सेवा सदन पहुंचे. यहां वे अनाज एवं तिलहन व्यापारी संघ के द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा और दिवाली मिलन समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सर्वप्रथम गोवर्धन पूजा कर गौ-माता की पूजा की तथा उन्हें 56 प्रकार का भोग चारे में मिलाकर खिलाया. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने तिलकेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन किया.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अवंतिका की इस पावन धरती पर परमात्मा की विशेष कृपा है. यहां तिल भर भी जमीन बाकी नहीं है, जहां धर्म की सत्ता नहीं है. पूरे साल हम लोग त्यौहार मनाते रहें, परमात्मा की कृपा हम सब पर बनी रहे. घनघोर अंधकार के बीच दीप का एक प्रकाश ही दिपावली है. यह उजाला देती है, प्रकाश देती है, हिम्मत देती है, ऊष्मा देती है, ऊर्जा देती है और लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. मुख्यमंत्री ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक लगातार उत्सव और पर्व के आयोजन के लिए हमारी भारतीय संस्कृति जानी जाती है. इसी के साथ जीने के लिए लगातार ललक बढ़ती है. जीवन में कितने ही कष्ट हों लेकिन उनके बीच रोज हमें मुस्कुराने को मिलता है. जब हम प्रकृति के साथ जुड़ते हैं, परमात्मा के साथ जुड़ते हैं, गौ-माता के साथ जुड़ते हैं तो हमें आनंद प्राप्त होता है. गौ-माता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है. इनकी पूजा और सेवा करके हम अपना जीवन सफल बनाएं.

उन्होंने कहा कि हमें अपने देशी गौ-वंश की रक्षा करनी चाहिए. हमारे सारे तीज त्यौहार समाज को जोड़ने का काम करते हैं. जमुना जी के किनारे भगवान कृष्ण का भी मंदिर बनाएंगे. हर विधानसभा क्षेत्र में दो से तीन गौ-शालाएं बनाई जाएंगी.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नगर निगम द्वारा 5000 गायों की क्षमता वाली गौ-शाला उज्जैन में बनाई जाएगी. तिलकेश्वर महादेव सिंहस्थ क्षेत्र का प्रमुख मंदिर है, जिसका जीर्णोद्धार किया जाएगा, साथ ही यहां की गौ-शाला का भी विकास किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वीर दुर्गादास की छतरी के पास ब्रिज बनाया जाएगा. मुल्लापुरा से लेकर चंदू खेड़ी तक सिक्स लेन रोड़ बनाया जाएगा. कालिदास उद्यान से काल भैरव मंदिर तक फोर-लेन किया जाएगा.




Source link

Back to top button