खबर मध्यप्रदेश – MP की बहादुर दादियां… भेड़िए ने चबा डाला हाथ, फिर भी लड़ती रहीं; फावड़े से मार डाला – INA

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में खेत पर सो रहीं दो बुजुर्ग महिलाओं पर भेड़िए ने हमला कर दिया. दोनों उससे बचने के लिए खूंखार भेड़िए से भिड़ गईं. पहले भेड़िए ने उनपर हमला कर दोनों को घायल कर दिया. उसके बाद महिलाएं भेड़िए पर हावी हो गईं. उन्होंने उसका मुंह दबोच लिया. उसपर फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर उसे मार डाला. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर गांववालों की भीड़ जुट गई. घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. लोग बुजुर्ग महिलाओं की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.

मामला जिले के अमरवाड़ा रेंज के खकराचौरई गांव का है. भेड़िए हमले से महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि जंगली जानवरों के डर से वह खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं. वन विभाग की टीम भी इसको लेकर गंभीर नहीं है. उनका कहना है कि महिलाओं पर भेड़िए के हमले की खबर वन विभाग की टीम को दी गई, सूचना मिलने के काफी देर बाद टीम मौके पर पहुंची.

सोती महिलाओं पर भेड़िए ने किया हमला

मामला शुक्रवार की सुबह 5 बजे की है. गांव खकराचौरई निवासी 65 वर्षीय भुजलो बाई और 55 वर्षीय दुर्गाबाई खेत पर मक्का की तुड़ाई कर रही थीं. रात तक काम करने के बाद दोनों महिलाएं वहीं खेत पर सो गईं. सुबह अचानक भेड़िए ने भुजलो बाई पर हलाम कर दिया. उसने महिला के हाथ की उंगलियां चबा डालीं. भेड़िए के हमले से महिला की चीख निकल पड़ी. उसकी आवाज सुनकर बराबर में सो रही दुर्गाबाई भुजलो को बचाने पहुंच गई. उसने उसका मुंह पकड लिया. भुजलो ने भी भेड़िए को दबोच लिया. दोनों महिलाओं और भेड़िए के बीच आधा घंटा तक संघर्ष चला.

फावड़े से हमला कर मार डाला

भेड़िए से बचने के लिए भुजलो ने पास रखा फावड़ा उठा लिया. उसने भेड़िए पर फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिलाओं की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया. अमरवाड़ा एसडीओ ने बताया कि घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.


Source link

Back to top button