खबर मध्यप्रदेश – उज्जैन: यहीं से लगा दूंगा छलांग…पत्थर-डंडा लेकर टंकी पर चढ़ा युवक, बुलानी पड़ी पुलिस; जानें पूरा मामला – INA

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महिदपुर रोड रेलवे कॉलोनी के पास उस समय हड़कंप मच गया. जब कुछ लोगों ने एक युवक को पानी की टंकी पर चढ़े हुए देखा. युवक को पानी की टंकी पर देखकर क्षेत्र के लोगों ने सबसे पहले क्षेत्रीय थाना पुलिस को सूचना दी और युवक को नीचे उतारने के लिए उसे समझाने लगे. युवक किसी की बात को मानने के लिए तैयार नहीं था. जब भी कोई उसे समझाने की कोशिश करता तो वह नाराज हो जाता और टंकी से कूदने की धमकी देने लगता. 3 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस युवक को समझाने में सफल हुई.

महिदपुर रोड रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित रेलवे कॉलोनी के त्रिभुवन नाथ मंदिर के पास बनी पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया. युवक ने एक हाथ में पत्थर तो दूसरे हाथ में डंडा ले रखा था. युवक कौन है? और कहां से आया है? यह किसी को पता नहीं है. पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद युवक लगातार कूदने की धमकी दे रहा था.

काफी देर मशक्कत के बाद उतरा युवक

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और देखा की एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है. वह लोगों को कूदने की धमकी दे रहा है. वहीं युवक को बचाने के लिए प्रधान आरक्षक विनोद माली, आरक्षक रघुवीर सिंह पानी की टंकी पर कई बार चढ़े लेकिन युवक किसी की बात मानने को तैयार नहीं था. बाद में जैसे-तैसे उसे मनाया गया और पानी की टंकी से नीचे उतारकर उसकी जान बचाई गई.

यूपी के गोरखपुर का रहने वाला है युवक

युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारकर जब उसके बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि उसका नाम शैलेश मिस्त्री है, जो की प्लंबर का काम करता है. वह उत्तर प्रदेश के आजाद नगर थाना कोतवाली मंडल गोरखपुर महाराजगंज का रहने वाला है. शैलेश महिदपुर रोड कैसे पहुंचा था, उसने नहीं बताया लेकिन पुलिस को उसकी जेब से उसके भाई का मोबाइल नंबर मिला जिसे पुलिस ने शैलेश को ले जाने के लिए महिदपुर रोड बुलाया था. भाई ने पुलिस से शैलेश को ट्रेन में बैठाकर दिल्ली भेजने की बात कही.

पुलिस ने ट्रेन में बैठाकर भेजा घर

इस पूरी घटना के दौरान पुलिस का एक अलग ही व्यवहार देखने को मिला. शैलेश ने भले ही पुलिस को घंटे तक परेशान किया हो लेकिन पुलिस उसे पानी की टंकी से नीचे उतरने के बाद थाने लाई. थाने में उसे खाना खिलाया और खुद के रुपयों से टिकट खरीद कर उसे दिल्ली की ट्रेन मैं भी बैठा दिया.


Source link

Back to top button