खबर मध्यप्रदेश – किल्लत खाद की पिट रहे मासूम! लाइन में लगी बच्ची को महिला सिपाही ने मारा थप्पड़ – INA

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में खाद वितरण के दौरान उस वक्त जमकर हंगामा हो गया जब खाद लेने के लिए एक लाइन में लगी एक नाबालिग लड़की के साथ महिला आरक्षक ने मारपीट कर दी. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने महिला आरक्षक के खिलाफ मौके पर जमकर हंगामा किया. नाबालिग लड़की के परिजनों ने महिला आरक्षक पर पैसे मांगने का आरोप भी लगाया. नाबालिग के परिजनों ने हंगामा करते हुए महिला आरक्षक से माफी मांगने की बात कही.

दरअसल यह पूरा मामला खाद वितरण केंद्र का है जहां पर गांव से आए लोग लाइन लगाकर खड़े थे. जिले के डुंडा गांव की रहने वाली नाबालिग नेहा लोधी भी खाद वितरण की लाइन में खड़ी थी. वह सुबह से अपने परिजनों के लिए खाद लेने के लिए लाइन में खड़ी थी. इसी बीच महिला आरक्षक वहां पर आई और उसने किसी बात पर नाबालिग के साथ मारपीट कर दी. परिजनों ने इसी बात पर हंगामा कर दिया.

परिजनों ने महिला आरक्षक का वहां से भागते हुए वीडियो बनाया जिसमें वह लगातार महिला आरक्षक से नाबालिग को पीटने के बाद माफी मांगने की बात कर रहे हैं. नाबालिग के परिजनों ने महिला आरक्षक पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया है. परिजनों को वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि वह दिन-दिन भर भूखे-प्यासे खड़े रहते हैं ताकि उन्हें अपनी खेती के लिए पर्याप्त खाद मिल सके.

परिजनों ने जैसे ही मोबाइल का कैमरा चालू किया तो महिला आरक्षक वहां से नाबालिग के परिजनों की बात अनसुनी करके निकल गई. परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और परिजनों को समझाया गया. काफी समझाने के बाद नाबालिग के परिजनों ने हंगामा बंद किया. बता दें कि नाबालिग जिस डुंडा गांव की रहने वाली है वह पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का गांव है. प्रदेश के साथ-साथ टीकमगढ़ जिले में भी खाद की किल्लत देखने को मिल रही है.किसान खाद पाने के लिये सुबह से शाम तक लाइनों में भूखे प्यासे खड़े रहने को मजबूर हैं तब जाकर बमुश्किल उन्हें खाद मिल पा रहा है. लाईनों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं व उनके बच्चे भी खाद पाने लगे रहते हैं.


Source link

Back to top button