यूपी – लईका कितना कमात बा…, अखिलेश-प्रियंका के सामने भोजपुरी में दिया काजल निषाद का ये भाषण क्‍यों हो रहा वायरल? – #INA

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में एक जून को यूपी की 13 सीटों पर मतदान होना है। इन सीटों पर अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित कराने के लिए उम्‍मीदवारों और दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच गोरखपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा में काजल निषाद का भोजपुरी में दिया एक भाषण वायरल हो रहा है। इस भाषण में काजल निषाद ने रोजगार के मुद्दे को उठाते हुए कहा, ‘जब वर देखऊआ आई त पूछल जाई। लईका कितना पढ़ल लिखल बा। लईका कौन नौकरी करत बा। लईका कितना कमाई करत ता। ई न पूछल जाई…’ 

काजल निषाद ने आगे कहा, ‘ई नाहि न पूछल जाई कि अरे भाई लईका कितना घंटी घुमावत बा…।’ वर देखऊआ आई त इहे कुल पूछी। काजल निषाद अपने ही अंदाज में आगे पूछती हैं कि यहां शादी किसका नहीं हुआ भाई…। जिसकी नहीं हुई…तो होगी भी नहीं। इतनी महंगाई वाली सरकार में शादी कैसे होगी। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। मेरा 14 साल का संघर्ष है। 14 साल में भगवान श्रीराम चंद्र जी का वनवास खत्‍म हो गया। अपनी बहन-बेटी का वनवास भी खत्‍म करिए…। 

बता दें कि 25 मई को अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने गोरखपुर में एक संयुक्‍त रैली को सम्‍बोधित किया था। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह समुद्र मंथन की तरह संविधान मंथन का चुनाव है। उन्‍होंने कहा कि यह संविधान को बचाने का चुनाव है। भाजपा सरकार के खिलाफ सातवें चरण के मतदान में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर रहेगा। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनी तो पढ़ाई और किसानों के कर्ज माफ होंगे। पेपर लीक के खिलाफ कानून लाया जाएगा। साथ ही सरकारी नौकरियों के आवेदन निशुल्क होंगे। श्रमिकों के लिए न्यूनतम 400 रुपये की मजदूरी निर्धारित करेंगे।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button