यूपी – UP Aaj Tak Axis My India Exit Poll: यूपी में एनडीए गदगद, बसपा का सफाया, सपा-कांग्रेस को कितनी सीटें? – #INA
UP Aaj Tak Axis My India Exit Poll: देश में इस बार किसकी सरकार बनेगी? चुनाव खत्म होने के साथ ही ये चर्चा आम हो गई है। राजनीतिक दलों से लेकर आम लोगों तक में चुनाव परिणाम जानने को लेकर बेकरारी अभी से दिखने लगी है। फिलहाल नतीजे तो चार जून को आएंगे, लेकिन इससे पहले कई एजेंसियों ने अपने सर्वे बता दिए हैं। अधिकांश सर्वे इस बार भी एनडीए की सरकार बना रहे हैं। यूपी की बात करें तो 2019 के मुकाबले इस बारे एनडीए की सीटों में इजाफा नजर आ रहा है। सर्वे की मानें तो पिछले चुनाव में 10 सीट पाने वाली बसपा का पूरी तरह से सफाया हो गया है। यूपी में सीटों को लेकर सपा-कांग्रेस का भी हाल बहुत ठीक नहीं है।
शनिवार शाम सातवें चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद सभी एजेंसियों ने अपने-अपने सर्वे दिखाने शुरू कर दिए। आज तक एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक यूपी में एनडीए का वोटिंग प्रतिशत 49 प्रतिशत रहने का अनुमान है। एनडीए को यूपी में 67-72 सीटें मिल सकती हैं। सपा-कांग्रेस का वोटिंग प्रतिशत 39 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इन्हें 8-12 सीटें मिलने का सर्वे में अनुमान जताया गया है। वहीं यूपी में बसपा की हालत बद से बदतर होती नजर आ रही है। सर्वे के अनुमान के मुताबिक इस बार बसपा का यूपी से सफाया हो सकता है।
UP Exit Poll: रामपुर, संभल, फिरोजाबाद और बदायूं हार रही सपा, बसपा का खाता भी नहीं खोल रहा ये सर्वे
यूपी रिपब्लिक भारत एग्जिट पोल में भी भाजपा के लिए खुशखबरी
रिपब्लिक भारत के सर्वे के मुताबिक देश में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। यूपी की बात करें तो 80 सीटों में भाजपा को 69 से 74 सीटें मिल सकती हैं। वहीं सपा-कांग्रेस गठंधन को 6 से 11 सीटें मिल दिख रही हैं। रिपब्लिक भारत के सर्वे में भी बसपा शून्य पर जाती दिखाई दे रही है। ज्यादातर एजेंसियां यूपी में बसपा का खाता नहीं खोल रही हैं। रिपब्लिक भारत सर्वे के मुताबिक भाजपा को यूपी में करीब 50 प्रतिशत वोट मिल सकता है, जबकि सपा-कांग्रेस को 39 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है। सर्वे में बसपा को 12 प्रतिशत वोट मिलता नजर आ रहा है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.