खबर शहर , Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट में पूरा पूर्वांचल, वाराणसी-जौनपुर में ऑरेंज अलर्ट; इन जिलों में येलो अलर्ट – INA
विस्तार
Follow Us
वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में मौसम का तेवर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। तीन दिन से लगातार तीखी धूप हो रही है। दिन में गर्म हवाओं ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। वहीं, रात को भी राहत नहीं मिल पा रही है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। गुरुवार की सुबह से ही तीखी धूप निकल आई। गर्मी के चलते सुबह सात बजे ही लोगों के पसीने छूटने लगे। घर से बाहन निकलना मुश्किल हो रहा था। दिन चढ़ने के साथ ही पारा भी चढ़ता गया। दोपहर होते ही पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग लखनऊ ने वाराणसी, जौनपुर में मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें ताप लहरी चलने के आसार हैं। साथ ही सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में भी लू चलने के आसार हैं।
विशेषज्ञ बोले
उधर, बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल 16 जून तक ऐसा ही मौसम रहेगा। 17 जून से तेज हवा संग बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी के आसार हैं।
बनारस प्रदेश में तीसरा सबसे गर्म शहर