यूपी – UP News: पहले तहरीर बदलो, तब लिखी जाएगी रिपोर्ट…मथुरा पुलिस ने दी पीड़ित को ये नसीहत, घंटों बिठाए रखा – INA
विस्तार
Follow Us
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अपराध नियंत्रण के लिए भले ही पुलिस को कितनी भी स्वतंत्रता दे रहे हों, लेकिन यह उल्टे पीड़ितों के लिए ही दुखदायी साबित हो रही है। कोकिलावन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां जेबकतरों का शिकार हुआ हरियाणा के सरकारी कर्मचारी को पुलिस ने सिर्फ इसलिए घंटों बिठाए रखा कि वह पुलिस के मुताबिक तहरीर नहीं लिख रहा था। परेशान श्रद्धालु ने जब गुमशुदगी की तहरीर दी तब जाकर मामला दर्ज हुआ।
Trending Videos
हुआ यूं कि हरियाणा के रेवाडी जनपद के गांव खोरी निवासी उम्मेद सिंह साथियों के साथ कोकिलावन के शनिदेव धाम में दर्शनों के लिए आए थे। शनिवार सुबह 11 बजे शनिदेव के दर्शन करते समय महिला जेबकट ने जेब में रखा पर्स उड़ा लिया, जिसमें उसके ताम सरकारी दस्तावेज एवं 10 हजार रुपये रखे थे। घटना के बाद वे सीधे कोकिलावन चौकी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे।
बकौल पीड़ित, पुलिस को जब उन्होंने तहरीर दी तो जेब कटी की घटना देखकर पुलिस का माथा ठनक गया। उन्होंने पहले तो घंटों को उन्हें बिठाए रखा। पीड़ित ने सरकारी मुलाजिम बताते हुए मदद की गुहार लगाई तो चौकी प्रभारी ने तहरीर बदलने को कह दिया। प्रभारी निरीक्षक ने मामले की जानकारी होने से इन्कार करते हुए कहा कि तहरीर के अनुसार ही कार्रवाई हुई है।