विश्व आदिवासी दिवस पर गोंगपा ने राष्ट्रपति को भेजा 20 सूत्रीय मांग पत्र

दुद्धी, सोनभद्र। विश्व आदिवासी दिवस के पूर्व संध्या पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सोनभद्र के कार्यकर्ताओं ने वृहस्पतिवार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक 20 सूत्रीय ज्ञापन पत्र तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपा। पत्र में प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस को राष्ट्रीय घोषित कर राजकीय सम्मान के साथ मनाने, आदिवासी संस्कृति के संरक्षण संवर्धन एवं विकास, आदिवासियों के धर्म को गोंडी धर्म की मान्यता देने, सिंधु घाटी सभ्यता में मिली लिपि गोंडी सम्मिलित भाषा को आठवीं अनुसूची में रखने, वनाधिकार अधिनियम 2006 की मान्यता का अधिभोग प्रमाण पत्र देने, उभा कांड में मारे गए आदिवासियों के दफन स्थल को शहीद उद्यान घोषित करने, उत्तर प्रदेश में पृथक स्वतंत्र रूप से राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन करने जैसी 20 मांगो का उल्लेख किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल मरपच्ची जिला संगठन सचिव ने किया। ज्ञापन सौंपने वालों में सुखदेव कुमार पोया, महेश मरकाम, अमर सिंह मरकाम, अंजू कुमारी, इंद्रावती देवी, राम रतन केराम, दिनेश भारती, रामदयाल अरमो, प्रमिला देवी, चतुर्गुन सिंह मरकाम, सत्य शाह, कैलाश मरकाम, शिव प्रसाद आयाम, संजीव कुमार मरकाम, दयाशंकर कोर्चो, रामधनी कोर्चो, दुनियर सिंह कोर्चो आदि लोग मौजूद थे। संचालन देव कुमार आयाम ने किया।

Back to top button