खबर शहर , Agra News: बारिश से उफनाए नाले…घरों में घुसा गंदा पानी, बच्चों से लेकर बड़े तक परेशान; बच्चे न जाए पाए स्कूल – INA

विस्तार

Follow Us



उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार शाम से सोमवार सुबह तक लगातार हुई कभी तेज, कभी हल्की बारिश से शहर में कई जगह नाले उफनाने से गंदा पानी सड़कों और घरों में घुस गया। कॉलोनियों में तालाब सरीखे हालात हो गए। लोगों का घरों से निकलना तक मुहाल हो गया। सुबह जलभराव के कारण स्कूल वैन और बसें इनमें फंसकर बंद हो गईं। जबकि बच्चों को खुद स्कूल छोड़ने वाले अभिभावक परेशान रहे।

Trending Videos

सोमवार की सुबह शास्त्रीपुरम चौराहे से तिकोनिया पार्क जाने वाली मुख्य सड़क पर तीन फीट तक पानी भर गया। शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक में नालियों और नालों के उफनाने के कारण घरों में गंदा पानी भर गया जो दोपहर में निकल सका। शास्त्रीपुरम में ही श्रीद्वारिकापुरी, भावना एरोमा आदि कॉलोनियों में पानी भर जाने से लोग घर से बाहर नहीं निकल सके।


सावन के चौथे सोमवार को व्रत रखने वाले परेशान रहे। मंदिर में पूजा करने के लिए उन्हें पानी उतरने का इंतजार करना पड़ा। क्षेत्रीय निवासी मनीष अग्रसेना ने बताया कि घरों में पानी भर जाने से बच्चे स्कूल नहीं जा सके। अबंती बाई चौराहे से राजस्थान डेयरी तक पानी भर जाने और द्वारिकापुरी कॉलोनी के गेट नंबर-2 पर पुलिया टूटी होने से कई वाहन इनमें गिर गए। उन्होंने नगर आयुक्त और महापौर से समस्या के समाधान की मांग की।
 


आवास विकास कॉलोनी में भरा पानी

आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-4 रोड पर घरों के बाहर पानी भर गया। सुबह मेन रोड और नालियों के बीच पानी भरा होने से खुली पड़ी नालियों के बारे में पता नहीं चल पाया। इसमें दो मोटर साइकिल सवार गिर गए। गलियों में पानी भरा होने के कारण लोगों को दिक्कतें आईं। 
 


अवधपुरी, शंकरगढ़ पुलिया, अलबतिया रोड, सुभाष नगर, आजमपाड़ा, दयालबाग, बल्केश्वर, अर्जुन नगर आदि इलाकों में जलभराव के कारण लोग परेशान रहे। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि निगम के व्हाट्सएप नंबर पर जो शिकायत आई, उस पर तत्काल सेनेटरी इंस्पेक्टर और टीम को भेजकर निदान कराया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button