खबर शहर , Agra News: बारिश से उफनाए नाले…घरों में घुसा गंदा पानी, बच्चों से लेकर बड़े तक परेशान; बच्चे न जाए पाए स्कूल – INA
विस्तार
Follow Us
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार शाम से सोमवार सुबह तक लगातार हुई कभी तेज, कभी हल्की बारिश से शहर में कई जगह नाले उफनाने से गंदा पानी सड़कों और घरों में घुस गया। कॉलोनियों में तालाब सरीखे हालात हो गए। लोगों का घरों से निकलना तक मुहाल हो गया। सुबह जलभराव के कारण स्कूल वैन और बसें इनमें फंसकर बंद हो गईं। जबकि बच्चों को खुद स्कूल छोड़ने वाले अभिभावक परेशान रहे।
Trending Videos
सोमवार की सुबह शास्त्रीपुरम चौराहे से तिकोनिया पार्क जाने वाली मुख्य सड़क पर तीन फीट तक पानी भर गया। शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक में नालियों और नालों के उफनाने के कारण घरों में गंदा पानी भर गया जो दोपहर में निकल सका। शास्त्रीपुरम में ही श्रीद्वारिकापुरी, भावना एरोमा आदि कॉलोनियों में पानी भर जाने से लोग घर से बाहर नहीं निकल सके।