यूपी – आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ – #INA

1

जूता व्यापारियों के हित में होगा काम, सरकार तक पहुंचाई जाएगी हर मांग

जीएसटी को 12 से 5 प्रतिशत पर लाना पहली प्राथमिकता: विजय सामा

आगरा। बुजुर्गों का संरक्षण और युवाओं के सकारात्मक जोश के साथ आज आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। हींग की मंडी स्थित फैडरेशन कार्यालय में आयोजित समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सामा व उनकी टीम ने संरक्षक मण्डल के सभी सदस्यों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। कहा कि हमारे पास बुजुर्गों का संरक्षण और युवाओं का सकारात्मक सहयोग है। इसलिए हम फैडरेशन को निरन्तर आगे बढ़ाते रहेंगे। छोटे और बड़े सभी जूता व्यापारियों का मांग को सरकार तक पहुंचाकर उनके हित में उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष विजय सामा ने फैडरेशन के संस्थापक स्व. राजकुमार सामा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कहा कि बीआईएस को लेकर भ्रांतियों को दूर करेंगे। कहा कि फैडरेशन के कार्यालय का नवीनीकरण कराकर उसे हाईटेक बनाना, सभी सुविधाओं से सुसज्जतित करना भी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। जिससे फैडरेशन के सभी कार्य बेहतर तरीके से सम्पन्न हो सके।

परम पूज्य समाज के पीर संत श्री डाॅ. शंकर नाथ योगी जी महाराज इस अवसर पर अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए सभी मनोनीत सदस्यों को फेडरेशन के प्रति निष्ठा व सेवा की शपथ दिलायी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संरक्षक मण्डल के सदस्य घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि फैडरेशन का गठन राजकुमार सामा जी ने 1956 में गठन किया गया था। जिस उद्देश्य के लिए फैडरेशन की स्थापना की गई थी, उसी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। संचालन अजय महाजन ने किया। विजय सामा ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के उपरांत सभी सदस्य एडिशनल कमिश्नर जीएसटी, मारुति शरण दुबे से जीएसटी से सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से दिलीप खूबचंदानी, सुबोध राम पुरसनानी, तिलक राज महाजन, चांद कुमार दीवान, एमएस कपूर, जोगिन्दर लूथरा, विश्वमित्र महाजन,मुरलीधरन पहलाअजानी, श्याम भोजवानी, चतुरमल भागवानी, राजन गुलाटी, रंजीत राजकुमार सामा आदि उपस्थित थे।

किसने किस पद की शपथअध्यक्षः विजय सामासचिवः नरेन्द्र पुरसनानी (जेठा भाई)कोषाध्यक्षः दिलप्रीत सिंह (सोनू सचदेवा), घनश्याम रोहरा (सह कोषाध्यक्ष)मुख्य सलाहकारः अजय महाजन।वरिष्ठ उपाध्यक्षः वासू मूलचंदानी, घनश्याम रोहरा, अनिल लाल अरोड़ा, टेकचंद छिबरानी, प्रदीप सरीन, चांद दीवान।उपाध्यक्षः प्रमोद कुमार गुप्ता, श्यामसुन्दर मोहनानी, विजय जटाना, प्रदीप मेहरा, गोवर्धन सोनेजा, सोमनाथ पाहूजा, प्रमोद जैन, हरीश वंशानी, घनश्यामदास लालवानी, अशोक कुमार वलीचा, दिलीप मुरजानी, संजय मगन, मुकेश फतेहपुरिया।चेयरमैन कंसलटेशन बोर्डः रवि कान्त गुप्ता महाजन।को चेयरमैन कंसलटेशन बोर्डः रोहित ग्रोवर, अनिल महाजन।मैम्बर कंसलटेशन बोर्डः प्रवीन ग्रोवर, सुनील विज, धर्मपाल कश्यप, रमन बुद्धिराजा, विकी कपूर, नितिन भावनानी, मोनू।मंत्रीः राकेश करमचंदानी, शीतलदास, राजेश लालवानी, मोहन छम्मानी, निशान्त सेवकानी, सतीश फुटवेयर, मुरली पंचवानी, जय कालवानी, चंद्र शेखर मदन, कृपांशु खूबचंदानी, शरद लूथरा, अमरतीज आहूजा, पुरुषोत्तम खेमनानी, देवेश कश्यप, भीष्म लालवानी, भूपेश महाजन, कमलेश भागवानी, अनिल सतवानी, रवि महाजन, पंकज सखूजा, सत्यप्रकाश अरोरा, अरुण ठींगरा, राजेन्द्र मोहनानी,ऑपिस इंचार्जः संजय रोरा।मीडिया प्रभारीः चंद्रवीर सिंह, हितेश वरियानी।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button