खबर शहर , Agra News: पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 20 बसें रहेंगी रिजर्व – INA

कासगंज। पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को अन्य जनपदों तक ले जाने के लिए 20 बसें रिजर्व की गई हैं। रोडवेज ने चालक-परिचालकों के अवकाश भी निरस्त कर दिए हैं। प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा प्रथम चरण में 23 से 25 अगस्त तक हुईं। शासन स्तर से परीक्षार्थियों को इनमें निशुल्क यात्रा करने की छूट दी गई थी। इसके चलते रोडवेज को अतिरिक्त व्यवस्थाएं करनी पड़ीं। दूसरे चरण की परीक्षा 30 व 31 अगस्त को होनी हैं। इसके लिए कासगंज के परीक्षार्थी अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा व बदायूं जनपद में परीक्षा देने के लिए जाएंगे। इनके आने-जाने की व्यवस्था करने के लिए रोडवेज ने एक बार फिर तैयारी शुरू कर दी हैं। रोडवेज द्वारा 20 बसों को रिजर्व किया गया है। वहीं बस चालकों को अतिरिक्त फेरे लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने पाए। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए चालक-परिचालकों के अवकाश भी निरस्त कर दिए गए हैं। अति आवश्यक होने पर ही चालक-परिचालक को अवकाश दिया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button